Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ENG vs SL: Joe Root ने लगातार दूसरी पारी में ठोकी सेंचुरी, एलिस्‍टर कुक का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; शतकों का अर्धशतक भी लगाया

श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट का बल्‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्‍होंने शनिवार को दूसरी टेस्‍ट की दूसरी पारी में शतक ठोका। इससे पहले उन्‍होंने पहली पारी में भी सेंचुरी लगाई थी। जो रूट टेस्‍ट में अब तक 34 शतक लगा चुके हैं। उन्‍होंने एलिस्‍टर कुक को पीछे छोड़ दिया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:18 PM (IST)
Hero Image
जो रूट ने बनाए 103 रन। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट का बल्‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्‍होंने शनिवार को दूसरी टेस्‍ट की दूसरी पारी में शतक ठोका। इससे पहले उन्‍होंने पहली पारी में भी सेंचुरी लगाई थी। इस शतक के साथ ही जो रूट ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। वह टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने एलिस्‍टर कुक को पीछे छोड़ दिया है।

जो रूट ने लगाया 34वां टेस्‍ट शतक

जो रूट टेस्‍ट में अब तक 34 शतक लगा चुके हैं। इससे पहले एलिस्‍टर कुक ने 161 टेस्‍ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत और 46.95 की स्‍ट्राइक रेट से 12472 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 33 शतक लगाए थे। जो रूट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वॉर्नर ने 383 इंटरनेशनल मैच की 474 पारियों में 18995 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 49 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का विश्‍व रिकॉर्ड, अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इतिहास रचने पर नजर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाध‍िक शतक

  • सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
  • विराट कोहली: 80 शतक
  • रिकी पोंटिंग: 71 शतक
  • कुमार संगाकारा: 63 शतक
  • जैक कैलिस: 62 शतक
  • हाशिम आमला: 55 शतक
  • महेला जयवर्धने: 54 शतक
  • ब्रायन लारा: 53 शतक
  • जो रूट: 50 शतक
  • डेविड वॉर्नर: 49 शतक
  • रोहित शर्मा: 48 शतक
  • राहुल द्रविड़: 48 शतक

पहली पारी में बनाए थे 143 रन

जो रूट ने दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 103 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 10 चौके भी लगाए। रूट ने पहली पारी में भी शानदार बल्‍लेबाजी की थी। उन्‍होंने 206 गेंदों पर 143 रन बनाए थे। इस दौरान रूट ने 18 चौके भी ठोके थे। इंग्‍लैंड ने पहला टेस्‍ट मैच 5 विकेट से जीता था।

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: नहीं थम रहा Joe Root का बल्‍ला, दूसरे टेस्‍ट में भी ठोका शतक; रोहित-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा