Move to Jagran APP

ENG vs WI: जो रूट ने तोड़ा शिवनारायण चंद्रपॉल का रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में आठवें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आठवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध जारी घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में यह उपलब्धि प्राप्त की। जो रूट ने अपनी पारी के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपाल को पीछे छोड़ दिया। चंद्रपाल ने 164 टेस्ट मैचों में 51.37 की औसत के साथ 11867 रन बनाए थे।

By Agency Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 21 Jul 2024 09:44 PM (IST)
Hero Image
जो रूट ने लगाया शतक। इमेज- सोशल मीडिया

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आठवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध जारी घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में यह उपलब्धि प्राप्त की। रूट ने नाटिंघम में हो रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 14 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़कर टीम के स्कोर को चार सौ के पार कराने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्हें दूसरे शतकवीर हैरी ब्रुक का भी पूरा साथ मिला, जिन्होंने उनके साथ 189 रनों की दमदार साझेदारी की।

जो रूट ने अपनी पारी के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपाल को पीछे छोड़ दिया। चंद्रपाल ने 164 टेस्ट मैचों में 51.37 की औसत के साथ 11867 रन बनाए थे। रूट ने 142 मैचों ही यह रिकार्ड तोड़ते हुए अब तक 11940 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका औसत 49.96 है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 425 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने चौथे दिन खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। उन्‍हें जीत के लिए 303 रनों की दरकार है।

टेस्ट क्रिकेट में अब जो रूट से ऊपर केवल सात बल्लेबाज हैं, जिन्होंने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा इस मामले में सातवें स्थान पर हैं, उन्होंने 52.89 की औसत के साथ 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं। रूट का अगला लक्ष्य इसी रिकार्ड को पछाड़ना होगा। इसके बाद श्रीलंका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जो छठे स्थान पर हैं। संगकारा ने 12400 रन बनाए हैं। शीर्ष पांच में इंग्लैंड के एलिस्टर कुक पांचवें, भारत के राहुल द्रविड़ चौथे, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस तीसरे, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर प्रथम स्थान पर हैं।

टेस्‍ट में सर्वाध‍िक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

सचिन तेंदुलकर: 15921 रन

रिकी पोंटिंग: 13378 रन

जैक कैलिस: 13289 रन

राहुल द्रविड़: 13288 रन

एलिस्टर कुक: 12472 रन

कुमार संगाकारा: 12400 रन

ब्रायन लारा: 11953 रन

जो रूट: 11940 रन

ये भी पढ़ें: ENG vs WI: जो रूट ने जड़ा 32वां टेस्ट शतक, केन विलियमसन समेत 3 दिग्गज खिलाड़ियों की कर ली बराबरी