Move to Jagran APP

जो रूट ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

World Cup 2019 Joe Root इंग्लैंड टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 12:21 AM (IST)
जो रूट ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 Joe Root: वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो 14 जुलाई को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। लेकिन, इससे पहले इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। 

अब तक बल्ले, गेंद और फील्डिंग से विरोधी टीमों पर कहर बन रहे जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। जो रूट ने अब तक वर्ल्ड कप 2019 में 12 कैच पकड़ लिए हैं, जो एक फील्डर द्वारा एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पकड़ गए सबसे ज्यादा कैच हैं। जो रूट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़े थे। 

जो रूट ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पैट कमिंस का कैच स्लिप में पकड़ा। आदिल रशीद की गेंद पर कमिंस का ये कैच पकड़ते ही जो रूट ने इस वर्ल्ड कप में 12 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले जो रूट ने बल्ले से एक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे  ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।  

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

12 - जो रूट(इंग्लैंड), वर्ल्ड कप 2019*

11 - रिकी पोंटिंग(ऑस्ट्रेलिया), वर्ल्ड कप 2003

10 - फाफ डुप्लेसिस(साउथ अफ्रीका), वर्ल्ड कप 2019

 *ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जो रूट के पहला कैच पकड़ने तक के आंकड़े इसमें शामिल हैं।