Move to Jagran APP

World Cup 2023 से पहले फॉर्म में लौटेंगे Joe Root, IRE के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में अचानक हुई एंट्री

भारत में अगले महीने से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप से पूर्व फॉर्म में लौटने की कवायद में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बुधवार को यहां आयरलैंड के विरुद्ध होने वाले पहले वनडे में खेलेंगे।इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जैक क्राउली की अगुआई में पहले जिस 13 सदस्यीय टीम का चयन किया था उसमें विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं था।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 20 Sep 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
World Cup 2023 से पहले फॉर्म में लौटेंगे Joe Root
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में अगले महीने से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप से पूर्व फॉर्म में लौटने की कवायद में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बुधवार को यहां आयरलैंड के विरुद्ध होने वाले पहले वनडे में खेलेंगे।

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जैक क्राउली की अगुआई में पहले जिस 13 सदस्यीय टीम का चयन किया था उसमें विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं था, लेकिन रूट ने पहले वनडे में खेलने की इच्छा जताई जिसके बाद उन्हें हैरी ब्रूक की जगह टीम में शामिल किया गया।

World Cup से पहले फॉर्म में आने की तैयारियों में जूटे Joe Root

ब्रूक पहले विश्व कप की संभावित टीम में नहीं थे लेकिन रविवार को उन्हें जैसन राय की जगह मुख्य टीम में शामिल कर दिया गया। इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि रूट ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलने की इच्छा जताई थी।

राइट ने कहा, 'रूट क्रीज पर कुछ और समय बिताना चाहते हैं और यह अच्छी बात है कि कोई खिलाड़ी अपनी तरफ से अधिक से अधिक योगदान देने की इच्छा रखता है। जब हम सोच रहे थे कि उन्हें थोड़ा विश्राम की जरूरत है तब वह एक और मैच में खेलने की इच्छा रखते हैं।'

रूट हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहले तीन मैचों में छह, शून्य और चार रन बनाए, जबकि चौथे वनडे में 40 गेंदों पर 29 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। पिछले विश्व कप के बाद वह केवल 16 वनडे मैचों में ही बल्लेबाजी कर पाए हैं।