Move to Jagran APP

Jonty Rhodes ने श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ने से किया इनकार, नियुक्ति की खबरों को बताया गलत

एसएलसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि रोड्स को भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण और श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटूरी के साथ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। शासी निकाय ने इन नियुक्तियों के महत्व को बताते हुए एक विज्ञप्ति भी जारी की और कहा कि यह देश में खेल की उन्नति के लिए है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Fri, 19 Jan 2024 06:35 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:35 PM (IST)
जोंटी रोड्स ने श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ने से किया इनकार। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने श्रीलंका के सलाहकार कोच बनने से इनकार कर दिया। 18 जनवरी को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर यह बताया था कि जोंटी रोड्स को सलाहकार कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। अब जोंटी रोड्स ने श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े होने से इनकार कर दिया है।

एसएलसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि रोड्स को भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण और श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटूरी के साथ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। शासी निकाय ने इन नियुक्तियों के महत्व को बताते हुए एक विज्ञप्ति भी जारी की और कहा कि यह देश में खेल की उन्नति के लिए है। 

जोंटी रोड्स ने किया इनकार

हालांकि, आधिकारिक घोषणा के एक दिन बाद जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के साथ किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। रोड्स वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स और SA20 में डरबन सुपर जाइंट्स से जुड़े हुए हैं। रोड्स ने एक्स पर पोस्ट किया, "यह मेरे लिए खबर है अपने तथ्य जांचें।"

यह भी पढ़ें- AUS vs WI: Steve Smith ने बीच मैदान किया ऐसा काम कि हर तरफ हो रही जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला वीडियो- VIDEO

2015 में रहे थे फील्डिंग कोच

बता दें कि रोड्स को 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए 10 दिनों के लिए श्रीलंका के फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में, वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और बाद में उसी भूमिका में पंजाब किंग्स में शामिल हो गए। इस बीच, श्रीलंका क्रिकेट की आधिकारिक घोषणा के बाद भरत अरुण ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढे़ं- Ram Mandir Pran Pratistha: R Ashwin को मिला 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का न्यौता, BCCI से ले सकते हैं एक दिन की छुट्टी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.