SA vs ENG: पहले हैरतअंगेज कैच, फिर चीते सी फुर्ती दिखा किया गजब रन आउट, जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के उड़ाए होश
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डिकॉक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड को परेशान किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन फिर बटलर ने जो कमाल किया उसने डिकॉक के अरमानों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। बटलर ने जो किया उससे साउथ अफ्रीकी टीम भी हैरान रह गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतर रही है। इस टीम में अपना खिताब बचाने का दम है। सुपर-8 में शुक्रवार को टीम का सामना हुआ साउथ अफ्रीका से। शुरुआत तो इंग्लैंड की अच्छी नहीं रही। टीम के गेंदबाज जहां निराश कर रहे थे वहीं जोस बटलर ने अपने दस्तानों से ऐसा जादू चलाया कि साउथ अफ्रीका बैकफुट पर हो गई।
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डिकॉक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लैंड को परेशान किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन फिर बटलर ने जो कमाल किया उसने डिकॉक के अरमानों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया।
यह भी पढ़ें- क्विंटन डिकॉक के तूफान ने उतारा जोफ्रा आर्चर का जोश, उड़ा दिए परखच्चे, फिर भी साउथ अफ्रीका ने कर दी बड़ी गलती
हैरतअंगेज कैच
डिकॉक तूफानी अंदाज में रन बना रहे थे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की जमकर धुनाई की। वह इंग्लैंड के लिए खतरनाक हो सकते थे लेकिन बटलर ने एक बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया। 12वां ओवर लेकर आए आर्चर ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट फेंकी। डिकॉक ने इस पर बड़ा शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और स्लिप के पास से जा रही थी। तभी बटलर ने अपने बाईं तरफ डाइव मारी और गेंद को अपने दस्तानों में जब्त कर दिया। बटलर का ये कैच देख डिकॉक भी हैरान रह गए। डिकॉक ने 38 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।