Kane Williamson की इंजरी पर आया अपडेट, मिस करेंगे World Cup के आने वाले कई मैच, स्टार खिलाड़ी की होगी एंट्री
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। कीवी टीम के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल विलियमसन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है जिसके चलते वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आने वाले कई मैचों को मिस करेंगे। विलियमसन टूर्नामेंट के आखिरी स्टेज में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 14 Oct 2023 03:37 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kane Williamson Injury Update: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। कीवी टीम के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, विलियमसन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आने वाले कई मैचों को मिस करेंगे। विलियमसन टूर्नामेंट के आखिरी स्टेज में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।
विलियमसन की इंजरी पर बड़ा अपडेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर केन विलियमसन की इंजरी से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर किया है। बोर्ड ने बताया है कि स्कैन की रिपोर्ट में विलियमसन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया है और इसके चलते वह आने वाले कई मैचों को मिस करेंगे। विलियमसन नंवबर में होने वाले न्यूजीलैंड के आखिरी लीग मैचों तक ही फिट हो पाएंगे।
An X-ray has confirmed an undisplaced fracture to Kane Williamson’s left thumb.
He will remain in the @cricketworldcup squad with the aim of being available for the back end of pool play next month.
Tom Blundell will travel to India as cover. #CWC23 https://t.co/5CjHG0FV9h
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 14, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ हुई थे चोटिल
केन विलियमसन को यह चोट बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बैटिंग के दौरान लगी थी, जिसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए थे। विलियमसन को 78 रन पर पहुंचने के बाद रिटायर हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा था। बता दें कि विलियमसन आईपीएल 2023 में लगी चोट से उबरने के बाद ही हाल ही में न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुए थे।यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अहमदाबाद की पिच और बड़ा मैदान.. फिर भी Ashwin बाहर? कहीं बड़ी गलती तो नहीं कर गए कप्तान Rohit