Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NZ Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमकर बोली Kane Williamson का बल्ला, जड़ा दमदार शतक, रिकी पोंटिंग छूटे पीछे

Kane Williamson 31st test hundred केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर बल्ले से शतकीय पारी खेली है। विलियमसन ने दोनों पारियों में दमदार शतक जड़ा है। उन्होंने इस दौरान 132 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 82.57 की स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Tue, 06 Feb 2024 12:31 PM (IST)
Hero Image
विलियमसन ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा है। फोटो- एक्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kane Williamson scored hundred against SA in 2nd innings: केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर बल्ले से शतकीय पारी खेली है।

विलियमसन ने खेली तूफानी पारी

विलियमसन ने इससे पहले पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। उन्होंने 118 रन की तूफानी पारी खेली। विलियमसन ने रचिन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 232 रन जोड़े। अब दूसरी पारी में विलियमसन ने एक बार फिर 109 रन की पारी खेली है।

विलियमसन के करियर का 31वां टेस्ट शतक

विलियमसन ने इस दौरान 132 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 82.57 की स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली। विलियमसन ने इसके साथ अपने टेस्ट करियर में 31वां शतक जड़ा है। इसके पारी के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 31 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान सचिन तेंदुलकर का नाम है। 

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: तलवार की धार और बुमराह की रफ्तार का कोई सानी नहीं, स्विंग यॉर्कर से बल्लेबाज को उलझाया और स्टंप्स का डंडा बाहर

सबसे कम पारियों में 31वां टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:

  • 165 भारत के सचिन तेंदुलकर
  • 170 ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ
  • 170- न्यूजीलैंड के केन विलियमसन
  • 174 - ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग
  • 184 - पाकिस्तान के यूनिस खान

विलियमसन की पिछली 10 टेस्ट पारियां

इसके साथ ही विलियमसन ने टेस्ट की अपनी पिछली 10 पारियों में 6 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी अपने नाम किया है। पिछली 10 पारियों में विलियमसन सिर्फ 4 बार 20 से कम स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं। पिछली 10 टेस्ट पारियों में केन विलियमसन का स्कोर:

  • 282 गेंदों में 132 रन
  • 11 गेंदों में 1 रन
  • 194 गेंदों में 121 रन की नाबाद पारी
  • 296 गेंदों में 215 रन के साथ दोहरा शतक
  • 205 गेंदों में 104 रन
  • 24 गेंदों में 11 रन
  • 14 गेंदों में 13 रन
  • 24 गेंदों में 11 रन
  • 289 गेंदों में 118 रन और 
  • 132 गेंदों में 109 रन

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: वाइजैग में सिर चढ़कर बोला Bumrah का जादू, इंग्लिश कप्तान भी हुए बूम-बूम बुमराह के मुरीद, टेस्ट करियर में दूसरी बार किया ये कारनामा