NZ vs PAK: बिना आउट हुए ही बैटिंग छोड़कर पवेलियन लौटे Kane Williamson, Tim Southee को मिल गई कप्तानी; बीच मैदान पर ऐसा क्या हुआ?
केन विलियमसन 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। विलियमसन अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे और तीन चौके और एक सिक्स जमा चुके थे। हालांकि तभी विलियमसन कुछ दिक्कत में नजर आए और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। फिजियो के साथ कुछ देर बातचीत करने के बाद विलियमसन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौट गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 2nd T20) के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला हेमिल्टन में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 194 रन लगाए हैं। कप्तान केन विलियमसन ने भी 26 रन का योगदान दिया। हालांकि, विलियमसन (Kane Williamson) बिना आउट हुए ही अपनी बैटिंग छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। विलियमसन फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे हैं।
बैटिंग छोड़ ड्रेसिंग रूम लौटे विलियमसन
दरअसल, केन विलियमसन 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे। विलियमसन अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे और तीन चौके और एक सिक्स जमा चुके थे। हालांकि, तभी विलियमसन कुछ दिक्कत में नजर आए और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। थोड़ी देर फिजियो ने विलियमसन को ट्रीट किया, पर दर्द ज्यादा होने की वजह से विलियमसन रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम लौट गए।
Kane Williamson will not return to the field in KFC T20I 2 in Hamilton as a precautionary measure after experiencing tightness in his right hamstring while completing a run in the 10th over and retiring hurt. #NZvPAK pic.twitter.com/4KMF1fMmBN
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 14, 2024
साउदी करेंगे कप्तानी
विलियमसन की इंजरी पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वें ओवर में रन लेते वक्त कीवी कप्तान ने अपने दाएं पैर की हेमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस किया। इसी वजह से विलियमसन को एहतियात के तौर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और वह फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरेंगे। विलियमसन की जगह टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: दूसरे टी-20 में आया Finn Allen का तूफान, 12 गेंदों पर कूट डाले 58 रन; पाकिस्तान के मजबूत बॉलिंग अटैक की उड़ाई धज्जियां