Move to Jagran APP

Karun Nair ने फिर दिखाई अपनी काबिलियत, तूफानी फिफ्टी ठोककर हर किसी का मुंह कर दिया बंद!

Karun Nair Maharaja T20 Trophy 2024 करुण नायर ने मैसूर वॉरियर्स के लिए 48 गेंद में नाबाद 80 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के भी निकले।करुण नायर का ये महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 2024 में तीसरा अर्धशतक रहा। यह अर्धशतक उनका टूर्नामेंट के 26वें मैच में हुबली टाइगर्स के खिलाफ निकला।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 28 Aug 2024 01:21 PM (IST)
Hero Image
Karun Nair ने 48 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेली
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Karun Nair: 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में तिहरा शतक ठोककर सुर्खियां बटोरने वाले करुण नायर लगातार अपनी काबिलियत का नजारा पेश कर रहे हैं। दाएं हाथ के बैटर ने महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में फिर से धमाल मचाया है।

महाराजा ट्रॉफी 2024 में मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर ने अपनी तीसरी फिफ्टी जड़ दी है। टूर्नामेंट के 26वें मैच हुबली टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया।

भारतीय फैंस उनका पुराना अंदाज देखकर काफी खुश है। करुण नायर ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया है।

Karun Nair ने 48 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेली

दरअसल, मैसूर वॉरियर्स बनाम हुबली टाइगर्स के बीच खेले गए महाराजा टी20 ट्रॉफी के 26वें मैच में हुबली टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मैसूर वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम की तरफ से एसयू कार्तिक ने 29 रन बनाए। अजीत कर्तिक के बल्ले से 30 रन निकले। वहीं, कप्तान करुण नायर ने 48 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166 का रहा। इसके जवाब में हुबली टाइगर्स की टीम पूरे 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल सकी और 18.4 ओवर में पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई।

इस तरह मैसूर वॉरियर्स की टीम ने 74 रन से जीत हासिल कर ली। मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। करुण नायर की कप्तानी वाली मैसूर वॉरियर्स की टीम ने जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।