Move to Jagran APP

ऊपर वाला जब भी देता...क्रिकेट के सवाल का सही जवाब देकर शख्स बना लखपति, क्या आपको भी पता है आंसर

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के नवीनतम एपिसोड के दौरान क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा। 6.40 लाख रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से टेस्ट क्रिकेट पर एक मुश्किल सवाल पूछा। बच्चन ने साल 2022 के क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा कि वो कौन सी टीम है जिसने साल 2022 में टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से अधिक रन बनाने का कमाल किया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
शख्स ने क्रिकेट के सवाल का सही जवाब देकर जीते लाख रुपये। सांकेतिक तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 16वें सीजन का प्रसारण हो रहा है। करोड़पति बनने की चाह लेकर आने वाले लोगों से शो में अक्सर क्रिकेट को लेकर सवाल किए जाते रहे हैं। इस बार लाख रुपये का सवाल पूछा गया। शख्स ने सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए।

दरअसल, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के नवीनतम एपिसोड के दौरान क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा। 6.40 लाख रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से टेस्ट क्रिकेट पर एक मुश्किल सवाल पूछा। बच्चन ने साल 2022 के क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा कि वो कौन सी टीम है जिसने साल 2022 में टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से अधिक रन बनाने का कमाल किया था और वह पहली टीम बन गई थी।

टेस्ट से जुड़ा पूछा गया था सवाल

इसके ऑप्शन के रूप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम का नाम दिया। कंटेस्टेंट क्रिकेट का अच्छा जानकार निकला। कंटेस्टेंट ने सही जवाब देते हुए इंग्लैंड का नाम लिया और 6.40 लाख रुपये जीत लिए। बता दें कि ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग वाली इंग्लैंड टीम ने 1 दिसंबर, 2022 को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 506/4 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ रचा था इतिहास

अपनी 'बैजबॉल' क्रिकेट शैली के दम पर इंग्लैंड किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान में भी वह सीरीज जीती थी। पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। इसके तहत टीमें बोर्ड पर बड़े-बड़े स्कोर लगा रहे हैं। इसके अलावा अधिकांश मैच का नतीजा हार और जीत से निकल रहा है।

हाल ही में फिर किया है कमाल

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड एक नया कारनामा किया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 823 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह टेस्ट इतिहास में ऐसी पहली टीम बनी जिसने तीन बार 800 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़ें- 'दिमाग नहीं है इनके पास', इंग्लैंड की हार पर बेन स्टोक्स की टीम पर भड़के पूर्व कप्तान, बैजबॉल की लगा दी क्लास

यह भी पढे़ं- 'मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं', इंग्लैंड को हराने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को क्यों कहनी पड़ी ये बात