Move to Jagran APP

इस स्टाइलिश क्रिकेटर ने किया संन्यास का एलान, जानिए आखिरी पारी में बनाए कितने रन?

पीटरसन ने इसके बाद अपना अधिकतर समय दुनिया भर में अलग-अलग क्लब टीमों की तरफ से खेलते हुए गुजारा। उन्होंने 104 टेस्ट में 8,181 रन बनाए।

By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Sun, 18 Mar 2018 05:01 PM (IST)
इस स्टाइलिश क्रिकेटर ने किया संन्यास का एलान, जानिए आखिरी पारी में बनाए कितने रन?

लंदन, जेएनएन। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शनिवार को अपने क्रिकेट करियर को पूरी तरह अलविदा कह दिया। 37 वर्षीय पीटरसन ने सोशल मीडिया पर लगातार संदेश डाल कर इसकी जानकारी दी।दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 2008-09 में थोड़े समय के लिए इंग्लैंड की कप्तानी संभालने वाले पीटरसन को 2014 में कह दिया गया था कि वह अब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पीटरसन ने इसके बाद अपना अधिकतर समय दुनिया भर में अलग-अलग क्लब टीमों की तरफ से खेलते हुए गुजारा। उन्होंने 104 टेस्ट में 8,181 रन बनाए।

अलग था पीटरसन का स्टाइल

पीटरसन जब इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे तब उनका नाम दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में आता था। पीटरसन की खूबी थी कि वो तेज़ी से रन बनाते थे। इसके साथ ही उनका खेलने का अंदाज़ काफी अलग था, उनके स्टाइलिश शॉट्स खासतौर उनके स्विच हिट शॉट ने तो खूब वाह-वाही बटोरी थी।पीटरसन लंबे-लंबे छक्के लगाने के अंदाज़ को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया। इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर क्लब क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया। पीटरसन ने आइपीएल, बिग बैश लीग, कैरिबियाई प्रीमियर लीग और पाकिस्तान प्रीमियर लीग में भी अपना बल्ले का दम दिखाया और अपने फैंस का खूब मनोरंजन भी किया।

पीएसएल से किया संन्यास का ऐलान  

पीटरसन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने गुरुवार को इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में मात्र सात रन बनाए थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने प्लेऑफ मैच खेलने के लिए लाहौर जाने से मना कर दिया था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट को अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मुझे बताया गया कि मैंने अपने पेशेवर करियर में 30 हजार से ज्यादा रन बनाए जिसमें 152 अर्धशतक और 68 शतक शामिल हैं। अब यहां से आगे बढ़ने का समय आ गया है। चार एशेज जीत, घर और बाहर, टी 20 में जीत, भारत को उसके घर में हराना, सबका श्रेय मेरे परिवार को जाता है, जिसने पूरा सहयोग दिया।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि केविन में असाधारण प्रतिभा थी, हालांकि कई बार उसके साथ पेश आना आसान नहीं होता था। बहुत अच्छा केपी, क्या शानदार करियर। सबके बस की बात नहीं होती, पर तुमने किया। बेहतरीन बल्लेबाज, जिसके साथ खेलने में मुझे आनंद आता था, इंग्लैंड का पहला बल्लेबाज, जिसने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों में डर पैदा किया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें