IPL 2024: जिस खिलाड़ी को करोड़ खर्च करके खरीदा था, वो टीम से हटा- KKR ने इस घातक तेज गेंदबाज को बुलाया
IPL 2024 कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रमुख तेज गेंदबाज ने आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। इसका कोई कारण सामने नहीं आया है। केकेआर ने इस इंग्लिश गेंदबाज को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब केकेआर ने उनके विकल्प के रूप में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा को शामिल किया है। दुष्मंथ चमीरा की रिजर्व प्राइस 50 लाख रुपये है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन से एक और इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अपना नाम वापस ले लिया है। मार्क वुड के बाद 26 साल के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने लीग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की खातिर इन गेंदबाजों ने ये फैसला लिया है।
आईपीएल ने अपनी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की है कि तेज गेंदबाज गस एटकिंसन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। याद दिला दें कि केकेआर ने गस एटकिंसन को उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। विज्ञप्ति में आगे कहा कि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा को उनके विकल्प के रूप में जोड़ा गया है।
आईपीएल ने की घोषणा
आईपीएल विज्ञप्ति में कहा गया, ''कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के विकल्प के रूप में दुष्मंथ चमीरा को शामिल किया है। चमीरा रिजर्व प्राइस 50 लाख रुपये में केकेआर से जुड़ेंगे। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज अपनी गति और स्विंग के लिए जाने जाते हैं। वो 2018 में राजस्थान रॉयल्स और 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए।''यह भी पढ़ें: 'उसके डर से उड़ जाती थी रातों की नींद...' गेल-एबी का नहीं Gautam Gambhir को IPL में था इस खिलाड़ी का खौफ, खुद किया खुलासा
कारण नहीं पता चला
गस एटकिंसन के नाम वापस लेने का कोई कारण नहीं सामने आया है। इंग्लिश मीडिया में रिपोर्ट आई कि ईसीबी अपने खिलाड़ियों को बाहर रख रहा है ताकि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कार्यभार प्रबंधन हो सके। केकेआर के पास मिचेल स्टार्क सहित कई धांसू तेज गेंदबाज शामिल हैं, जिनके साथ दुष्मंथ चमीरा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।चमीरा हैं चोटिल
केकेआर ने भले ही श्रीलंकाई तेज गेंदबाज की सेवाएं ली हो, लेकिन चमीरा इस समय चोटिल चल रहे हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे के दौरान चमीरा चोटिल हो गए थे। वो लड़खड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटे और फिर अगले दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया। यह पता नहीं लग पाया है कि चमीरा को ठीक होने में कितना समय लगेगा।यह भी पढ़ें: Rinku Singh नहीं, सुनील गावस्कर ने बताया कि KKR का यह खिलाड़ी है MS Dhoni की कॉपी