केएल राहुल और ध्रुव जुरैल समय से पहले जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया, BCCI के इस फैसले की वजह क्या है?
भारतीय टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। केएल राहुल और ध्रुव जुरैल को टीम में जगह मिली है। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी समय से पहले ही ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ये फैसला किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया है। इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया है। टीम ने केएल राहुल और ध्रुव जुरैल को लेकर ये फैसला किया है। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने गए हैं।
भारत को न्यूजीलैंड के बाद अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलनी है। टीम इंडिया की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। इस सीरीज पर भारत के फाइनल की उम्मीदें टिकी हैं।यह भी पढ़ें- BGT 2024: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा
केएल राहुल और जुरैल जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेलना है। इसके लिए टीम कब रवाना होगी इस पर कोई स्थिति साफ नहीं है लेकिन केएल राहुल और जुरैल समय से पहले ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। ये दोनों इस समय वहां मौजूदा इंडिया-ए टीम से जुड़ेंगे और मैच खेलेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। राहुल और जुरैल दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। राहुल को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था। वहीं जुरैल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
टीम मैनेजमेंट चाहता है कि रिजर्व में जो खिलाड़ी थे उन्हें पर्याप्त मौका मिले ताकि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जरूरत पड़ी तो सभी तैयार रहें। इस लिहाज से दोनों को इंडिया-ए से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा ताकि दोनों ही अहम सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।
भारत की नजरें हैट्रिक पर
भारत ने अपने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया की नजरें लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर हैं। भारत के लिए ये सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी अहम है। भारत को पांच मैचों की इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने होंगे ताकि खिताबी मुकाबले में जाने के लिए उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर न रहना पड़े।
यह भी पढ़ें- BGT 2024: रिकी पोटिंग ने ढूंढ निकाला डेविड वॉर्नर का विकल्प, भारत को परेशान करने वाले खिलाड़ी को बताया ऑस्ट्रेलिया का अगला ओपनर, कहा- 'एक यही है'