KL Rahul: क्या शादी के बाद राहुल के क्रिकेट करियर पर पड़ेगा असर? जानिए भारतीय बल्लेबाज का पूरा शेड्यूल
KL Rahul भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। बता दें कि राहुल और अथिया ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:39 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। KL Rahul-Athiya Shetty Wedding। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। बता दें कि राहुल और अथिया ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की। राहुल ने अपनी शादी की वजह से बीसीसीआई (BCCI) से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम मांगा था, ऐसे में शादी के बाद राहुल का क्रिकेट शेड्यूल कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।
शादी करने के बाद जानें KL Rahul के क्रिकेट करियर का पूरा शेड्यूल
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने शादी की वजह से आराम मांगा था। ऐसे में 23 जनवरी को उन्होंने अथिया शेट्टी (KL Rahul-Athiya Shetty Marriage) के साथ सात फेरे ले लिए है। बता दें कि अब राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में राहुल खेलते हुए नजर आएंगे।
राहुल अपनी शादी के बाद पहली बार यह सीरीज खेलेंगे। इसके बाद राहुल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अपने बिजी शेड्यूल के चलते राहुल-अथिया का रिसेप्शन आईपीएल 2023 के बाद किया जाएगा, जिसका खुलासा अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने किया है।