KL Rahul Biography: तीनों फॉर्मेट में बेमिसाल हैं केएल राहुल; ये शानदार रिकॉर्ड्स दे रहे गवाही
KL Rahul Biography केएल राहुल ने दस साल की उम्र में क्रिकेट को अपना पैशन बना लिया। कोचिंग के दौरान राहुल ने बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और अपने मैंगलोर स्पोर्ट्स क्लब के लिए मैच खेले। साल 2010 में केएल राहुल को अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया। फर्स्ट क्लास फॉर्मेट की बात करें तो केएल राहुल ने कर्नाटक से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 18 Nov 2023 11:54 PM (IST)
जेएनएन, नई दिल्ली। KL Rahul Biography। क्रिकेट में कहावत है कि 'फॉर्म इज टेंपररी बट द क्लास इज परमानेंट' यानी खिलाड़ियों के फॉर्म तो आते जाते रहते हैं, लेकिन कौशल हमेशा खिलाड़ी के पास हमेशा मौजूद रहता है। भारतीय कन्नूर लोकेश (केएल) राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अपने-आप में एक शानदार अनुभव रहता है।
18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक में जन्मे केएल राहुल के पिता सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और मैंगलोर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक (एनआईटीके) के पूर्व निदेशक हैं और उनकी मां मैंगलोर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
केएल राहुल ने अपनी शिक्षा एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल और सेंट अलॉयसियस कॉलेज से पूरी की।केएल राहुल ने दस साल की उम्र में क्रिकेट को अपना पैशन बना लिया। कोचिंग के दौरान राहुल ने बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और अपने मैंगलोर स्पोर्ट्स क्लब के लिए मैच खेले।
साल 2010 में केएल राहुल को अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया। फर्स्ट क्लास फॉर्मेट की बात करें तो केएल राहुल ने कर्नाटक से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। वह अपने राज्य के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया है।