KL Rahul ने शतक ठोकने के बाद किया अजीबोगरीब सेलिब्रेशन, बोले- इसे राज ही रहने दो
KL Rahul Celebration Century केएल राहुल ने विशाखापट्टनम के मैदान पर शतक जड़ने के बाद कुछ अजीब तरीके से जश्न मनाया जिसकी चर्चा हो रही है।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Thu, 19 Dec 2019 10:40 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। KL Rahul Celebration Century: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने विशाखापट्टनम के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक ठोका। शतक जड़ने के बाद केएल राहुल ने कुछ अजीब तरीके से जश्न मनाया, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा शतक जड़ने वाले लोकेश राहुल का कहना है कि इसको रहस्य ही रहने दिया जाए।
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस मैच में जब केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने पहली बार अपना हेलमेट निकाला। हेलमेट निकालने के बाद उन्होंने एक हाथ में बल्ला लिया और दूसरे हाथ में हेलमेट। इसके बाद दोनों को उन्होंने ऊपर किया और फिर हेलमेट और बल्ले को नीचे छोड़ दिया। इसके बाद जो किया वो काफी हैरान करने वाला था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्ला और हेलमेट जमीन पर गिराने के बाद अपने दोनों कानों को अपने दोनों हाथों से बंद कर लिया। अक्सर एक फुटबॉलर को इस तरीके का सेलिब्रेशन करते देखा जाता है, लेकिन किसी क्रिकेटर ने पहली बार ये किया है। ब्राजील के फुटबॉलर Philippe Coutinho अक्सर गोल करने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन करते हैं, लेकिन पहली बार केएल राहुल ने ऐसा किया और पारी खत्म होने के बाद कहा कि इसे राज ही रहने दो।
ये भी पढ़ेंः केएल राहुल ने ठोका दमदार शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई चौके-छक्कों की झड़ीदरअसल, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कॉमेंटेटर इयान बिशप ने पारी खत्म होने के बाद केएल राहुल से इस सेलिब्रेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इसे रहस्य ही रखना चाहता हूं। हालांकि, राहुल के सेलिब्रेशन से साफ लग रहा था कि वे किसी को नहीं सुनना चाहते कि उनके आलोचक उनके बारे में क्या कहते हैं। उन्हें सिर्फ खेलने से मतलब है। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद से केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं।