'मैं आजादी चाहता हूं', LSG में घुट रहा था केएल राहुल का दम! बताया क्यों छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
केएल राहुल ने आईपीएल-2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में जाने का फैसला किया है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया। राहुल खुद नीलामी में जाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने लखनऊ का साथ छोड़ा। ताजा इंटरव्यू में राहुल ने बताया है कि उन्होंने लखनऊ का दामन क्यों छोड़ा। राहुल ने कहा है कि वह आजादी से खेलना चाहते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले आईपीएल में एक मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल को बीच बहस का एक वीडिया वायरल हुआ था। इस वीडियो में संजीव गोयनका को राहुल पर हार के बाद गुस्सा करते देखा गया था। तब से ये तय माना जा रहा था कि राहुल अगले साल फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ देंगे। फ्रेंचाइजी ने राहुल को रिटेन करना चाहा, लेकिन राहुल ने उनकी बात नहीं मानी। अब राहुल ने बताया है उन्होंने लखनऊ छोड़ने का फैसला क्यों लिया।
राहुल ने तीन सीजन तक टीम की कप्तानी की। फ्रेंचाइजी ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था और राहुल की कप्तानी में पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद अगले सीजन में राहुल बीच में ही चोटिल हो गए थे फिर भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। पिछले सीजन राहुल टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए थे।यह भी पढ़ें- KL Rahul की नजर भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने पर, बताया कैसे होंगे अपने मंसूबों में कामयाब
'मुझे चाहिए आजादी'
राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी का साथ क्यों छोड़ा। राहुल ने कहा कि एक नई शुरुआत करना चाहते हैं और आजादी चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक नई और ताजा शुरुआत चाहता हूं। मैं अपने विकल्प तलाशना चाहता हूं। मैं वहां जाना और खेलना चाहता हूं जहां मुझे आजादी मिले। जहां टीम का वातावरण हल्का हो। कई बार आपको आगे बढ़ना होता है और अपने लिए कुछ अच्छा खोजना पड़ता है। मैं इस आईपीएल सीजन के लिए उत्साहित हूं। मैं ऐसा प्लेटफॉर्म चाहता हूं जहां मैं अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा सकूं।"Listen to former LSG skipper @klrahul talk about his journey at Lucknow, his captaincy and much more only on #KLRahulUnpluggedOnStar! 🗣️
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 11, 2024
Catch the FULL EPISODE 👉🏻 TUE 12 NOV, 10 PM (post the PKL match) on the Star Sports Network and the Star Sports YouTube channel! pic.twitter.com/Gki8SsZjjC
कप्तानी में फेल बल्लेबाजी में हिट
राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ पिछले साल प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। 14 मैचों में इस टीम के सिर्फ 14 ही अंक थे। पहली बार ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी जबकि टीम के पास निकोलस पूरन, राहुल, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, आयुष बड़ोनी जैसे खिलाड़ी थे। खराब नेट रन रेट के कारण ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। कप्तानी में फेल होने वाले राहुल बतौर बल्लेबाज जमकर रन बना रहे थे। पिछले सीजन खेले 14 मैचों में उनके बल्ले से कुल 520 रन निकले थे। उनका स्ट्राइक रेट 136.13 का रहा था। राहुल के बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे।
यह भी पढ़ें- चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलेंगे एमएस धोनी, CSK सीईओ ने कर दिया बड़ा खुलासा