भारतीय क्रिकेट के दामन में लगाया Harmanpreet Kaur ने दाग, कैसे एक फैसले से खड़ा हुआ बखेड़ा, समझिए पूरा मामला
हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने बीच मैदान पर आपा खोने और अंपायर पर भड़ास निकालने के लिए सस्पेंड कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को दो मैचों के लिए सस्पेंड किया गया है। हरमनप्रीत के बर्ताव की चारों तरफ आलोचना हो रही है। मदन लाल का कहना है कि हरमनप्रीत खेल से बड़ी नहीं हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दामन पर दाग लगा दिया है।
कैसे पनपा विवाद?
हरमनप्रीत ने स्टंप पर दे मारा बल्ला
हरमनप्रीत को अंपायर का यह फैसला रास नहीं आता है। भारतीय महिला टीम की कप्तान इस कदर आगबबूला हो जाती हैं कि वह ना आव देखती है ना ताव और बल्ले को स्टंप पर दे मारती हैं। अंपायर जब हरमनप्रीत को टोकते हैं, तो वह उनको भी खरी-खोटी सुनाने लगती हैं। पवेलियन लौटते समय भी हरमनप्रीत अंपायर से बहस करती हुई कैमरे में कैद होती हैं।People who support #HarmanpreetKaur for this wild behaviour on the pitch in an International match, seems to be a Modi Bhakts. Her behaviour is intolerable, even at street level game. Hates n abuse spread by BJP has boarded on mind of celebrities.
— Striving for Secularism (@SecularTOI) July 25, 2023
मैच के बाद अंपायरिंग की आलोचना
Indian Captain Harmanpreet Kaur blasts Bangladesh Cricket board, calls the umpiring and management pathetic.
She also exposed the board for insulting the members of the Indian high commission by not inviting them on the stage.
Sherni standing up for 🇮🇳 without any fear. pic.twitter.com/HNHXB3TvdW
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) July 22, 2023
बांग्लादेश टीम को भी नहीं बख्शा
हरमनप्रीत कौर ने खेल की मर्यादा को तार-तार तो किया है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश टीम को भी नहीं बख्शा। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ, जिसके चलते दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी। ट्रॉफी लेते वक्त जब दोनों टीमों की खिलाड़ी एकसाथ फोटो लेने के लिए खड़ी हुईं, तो हरमनप्रीत ने बीच में टोकते हुए बेहद रुखे अंदाज में अंपायर्स को भी बुलाने का इशारा किया। इस दौरान वह बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भी कमेंट करती नजर आईं। विपक्षी टीम की प्लेयर्स को हरमनप्रीत का यह बर्ताव इस कदर चुभा कि उन्होंने फोटो सेशन का ही बायकॉट कर दिया।Is it acceptable from an Indian captain Harmanpreet?#HarmanpreetKaur
— India Fantasy (@india_fantasy) July 23, 2023