T20 World Cup: पूर्व चयनकर्ता और इरफान ने चुनी वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन, विराट के बल्लेबाजी क्रम पर दिया सुझाव
T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित होने के बाद पूर्व चयनकर्ता और इरफान पठान ने वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रीकांत ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 04:51 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वॉड में रवींद्र जडेजा को स्थान नहीं मिला जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई। लेकिन इस टीम में मोहम्मद शमी का न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि शमी को स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है। स्पिन गेंदबाजी विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल, रवि चंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को मौका मिला है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2021 की टीम में चहल को मौका नहीं मिला था।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व चयनकर्ता और इरफान पठान ने अपनी पसंद बताई है। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज़' पर विशेष रूप से बोलते हुए, चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत और आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता इरफान पठान ने बताया कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
श्रीकांत ने कहा "आप जहां भी खेलते हैं, चाहे आप ब्रिस्बेन, मेलबर्न, सिडनी या पर्थ में, मेरी प्लेइंग 11 हमेशा फिक्स रहती है। ओपनिंग के लिए- केएल राहुल और रोहित शर्मा, नंबर 3 पर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव- नंबर चार, नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या, छठे नंबर पर रिषभ पंत, सातवें नंबर पर- अश्विन, आठ- चहल, 9, 10, 11 नंबर पर क्रमश: भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और निश्चित रूप से हर्षल पटेल होंगे।
इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन
वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन को लेकर 2007 विजेता टीम के सदस्य इरफान पठान ने भी अपनी पसंद बताई है। इरफान पठान की पसंद श्रीकांत से थोड़ी अलग है। उन्होंने कहा, 'देखिए, मेरी राय में अगर आप पहला मैच खेल रहे हैं तो आपके पास एक स्पिनर समेत कुछ अनुभवी गेंदबाज होने चाहिए तो ऊपर से मेरी प्लेइंग 11 इस प्रकार होगी- रोहित, केएल राहुल, नंबर तीन- विराट (कोहली), नंबर चार- सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच- दीपक हुड्डा, नंबर छह- हार्दिक पांड्या, सातवें नंबर- दिनेश कार्तिक, नंबर आठ दाएं हाथ के लेग स्पिनर होंगे तो यह (युजवेंद्र) चहल, 9 से 11, यहां जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल होंगे और इसके साथ ही आप भुवनेश्वर कुमार के लिए जा सकते हैं।
उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाज शामिल करने की बात कही जिनमें से दो गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाज हो, जो डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करने में सक्षम हो।