क्रिकेट के 'जय-वीरू' ने फैंस को दी Krishna Janmashtami 2023 की बधाई, सहवाग का गाना हुआ वायरल
क्रिकेट जगत के जय-वीरू कहे जाने वाले पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सचिन और सहवाग ने देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 07 Sep 2023 09:58 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पूरा भारत देश कृष्ण जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami 2023) में लीन है। हर कोई भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन यानी कृष्ण जन्माष्टमी को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। मंदिरों में श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए भक्त सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं। इस बीच क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं।
क्रिकेट जगत के 'जय-वीरू' कहे जाने वाले पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सचिन और सहवाग ने देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।'
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Janmashtami.#KrishnaJanmashtami
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 6, 2023
सहवाग का वीडियो हुआ वायरल
वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में जन्माष्टमी की बधाई दी। सहवाग ने एक गाना गाकर देशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर सहवाग का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस सहवाग के वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।
नन्द के आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥
बृज में आनंद भयो,
जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हिया लाल की ॥
जय हो नंदलाल की,
जय यशोदा लाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हिया लाल की ॥
Wish you a very happy #KrishnaJanmashtami .
हरे कृष्णा🙏🏼 pic.twitter.com/JnGeHx8iyG
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 6, 2023
वनडे क्रिकेट की दमदार ओपनिंग जोड़ी
बता दें कि सचिन और सहवाग की जोड़ी ने बड़े से बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं। दोनों ने मिलकर भारत के लिए कई रिकॉर्ड साझेदारियां बनाई हैं। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 2002 से 2012 तक ओपनिंग की। इस दौरान 42.13 की औसत से 3919 रन बनाए। दोनों के बीच इस दौरान 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियां हुई हैं।