Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SL: कुलदीप की निगाहें दिग्गज ऑलराउंडर के रिकॉर्ड पर, श्रीलंका में एक 'सिक्स' कर देगा सपना पूरा

भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार 2 अगस्‍त से 3 वनडे मैचों की सीरीज का श्रीगणेश होगा। इस सीरीज में चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कुलदीप यादव ने अपने करियर में अब तक 103 वनडे खेले हैं। इस दौरान 100 पारियों में उन्‍होंने 26.01 की औसत और 5.05 की इकॉनमी से 168 विकेट चटकाए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 01 Aug 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
कुलदीप यादव की हो रही है वापसी। इमेज- बीसीसीआई

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार, 2 अगस्‍त से 3 वनडे मैचों की सीरीज का श्रीगणेश होगा। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने के बाद कई प्‍लेयर्स को आराम दिया गया था। वनडे सीरीज से इनमें से कुछ खिलाड़ी वापसी भी कर रहे हैं। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव शामिल हैं। इस सीरीज में चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

वनडे में कुलदीप यादव का प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने अपने करियर में अब तक 103 वनडे खेले हैं। इस दौरान 100 पारियों में उन्‍होंने 26.01 की औसत और 5.05 की इकॉनमी से 168 विकेट चटकाए हैं। वह वनडे में 11वें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस लिस्‍ट में 10वें नंबर पर इरफान पठान हैं, जिन्‍होंने 120 मैच की 118 पारियों में 29.72 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 173 विकेट झटके थे। कुलदीप यादव को अगर इरफान पठान को पीछे छोड़ना है तो उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट चटकाने होंगे।

वनडे में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • अनिल कुंबले: 334 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ: 315 विकेट
  • अजीत अगरकर: 288 विकेट
  • जहीर खान: 269 विकेट
  • हरभजन सिंह: 265 विकेट
  • कपिल देव: 253 विकेट
  • रवींद्र जडेजा: 220 विकेट
  • वेंकटेश प्रसाद: 196 विकेट
  • मोहम्‍मद शमी: 195 विकेट
  • इरफान पठान: 173 विकेट

ये भी पढ़ें: IND vs SL: वनडे सीरीज में इतिहास रचेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा के निशाने पर द्रविड़ का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन

  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 12 मैच खेले हैं।
  • इस दौरान चाइनामैन गेंदबाज ने 21.55 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं।
  • 4/43 श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे में कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय जहीर खान (66) हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका में देखने को मिली विराट-गंभीर की जुगलबंदी, मैच से पहले की लंबी चर्चा