Move to Jagran APP

SL के Kumar Sangakkara के नाम हैं WC का ये खास रिकॉर्ड, Gilchrist और Dhoni जैसे खिलाड़ी भी काफी पीछे

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम वनडे विश्व कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है। सक्रिय खिलाड़ियों में कोई भी उनके करीब नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल विकेटकीपर माने जाने वाले एडम गिलक्रिस्ट भले ही संगकारा से पीछे हैं लेकिन विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में उनसे आगे कोई भी नहीं है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम वनडे विश्व कप का खास रिकॉर्ड। फोटो- एक्स से साभार
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। Kumar Sangakkara took most wickets behind the Wicket: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम वनडे विश्व कप में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है। सक्रिय खिलाड़ियों में कोई भी उनके करीब नहीं है। संगकारा ने अपने करियर में चार बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कुल 54 शिकार किए।

कैच के मामले में आगे हैं गिलक्रिस्ट- 

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल विकेटकीपर माने जाने वाले एडम गिलक्रिस्ट भले ही संगकारा से पीछे हैं, लेकिन विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में उनसे आगे कोई भी नहीं है। गिलक्रिस्ट ने 45 कैच आउट किए हैं, जबकि संगकारा ने 41 बार ऐसा किया था।

सक्रिय खिलाड़ियों में आगे हैं मुशफिकुर- 

बांग्लदेश के मुशफिकुर रहीम सक्रिय खिलाड़ियों में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा आउट करने के मामले में आगे हैं। उन्होंने 2007 से 2019 विश्व कप तक कुल 29 मैच खेले हैं और 28 शिकार किए हैं, इनमें 21 कैच और सात स्टंपिंग शामिल है।

कप्तानी में ट्रॉफी उठाने से चूके थे संगकारा-

कुमार संगकारा श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने टीम की लंबे समय तक कमान संभाली है। 2011 विश्व कप में भी संगकारा की अगुआई में टीम खेलने उतरी थी। उसने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ट्राफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन फाइनल में भारत के हाथों मिली हार से संगकारा अपनी कप्तानी में टीम को विश्व विजेता बनाने से चूक गए थे।

विश्व कप काउंटडाउन-

वनडे विश्व कप के सफल विकेटकीपर खिलाड़ी-

खिलाड़ी देश मैैच कैच स्टंपिंग कुल  साल
कुमार संगकारा श्रीलंका 37 41 13 54 2003-2105
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया 31 45 7 52 1999-2007
महेंद्र सिंह धोनी भारत 29 34 8 42 2007-2019
ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 34 30 2 32 2003-2015
मार्क बाउचर द. अफ्रीका 25 31 0 31 1999-2007