Lasith Malinga Birthday: वो खूंखार गेंदबाज, जिसके सामने थर-थर कांपे रोहित-विराट, बर्थडे पर पढ़िए ‘यॉर्कर किंग’ की दिलचस्प कहानी
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी सटीक यॉर्कर गेंद से मलिंगा अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चलता करने में माहिर रहे। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर एमएस धोनी रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज उनका सामना करने से डरते थे। आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर से जुड़े अनोखे रिकॉर्ड्स।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Lasith Malinga Birthday: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया में अपनी मशहूर बैटिंग के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जब भी क्रीज पर एक बार जम जाते हैं तो फिर उन्हें आउट करने में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन ऐसे कई गेंदबाज रहे, जिनके सामने बैटिंग करने से खुद एक बार विराट-रोहित डर जाते थे।
उनमें से एक रहे श्रीलंकाई टीम के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), जिनकी यॉर्कर गेंदों के आगे रोहित-विराट भी सरेंडर करने को तैयार रहते थे।लसिथ मलिंगा की यॉर्कर गेंद ने उन्हें खास पहचान दिलाई है और उन्होंने कई अहम मैचों में टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है। आज मलिंगा अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर जानते हैं ‘यॉर्कर किंग’ से जुड़ी दिलचस्प कहानी।
Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक का बेटा बना सुपरस्टार
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा गॉल के पास एक छोटे से गांव में जन्मे थे। जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ रेत पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उस वक्त वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। उनके पिता बस मैकेनिक थे, जिन्होंने आर्थिक तंगी झेलने के बावजूद अपने बेटे के सपने को पूरा करने में पूरी मदद की। 17 साल की उम्र में पहली बार लसिथ मलिंगा लेदर गेंद पकड़ी थी।
लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें से एक बेहद खास है साल 2007 विश्व कप का मैच, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार 4 विकेट लिए थे।लसिथ मलिंगा दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार चार गेंदों में चार विकेट लेने का कारनामा किया है। 2007 विश्व कप के अलावा 2019 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में ये कारनामा दोहराया था। श्रीलंका के लिए मलिंगा ने 226 वनडे में 338 विकेट लिए हैं। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 101 विकेट झटके।