Move to Jagran APP

Women's ODI Rankings: Harmanpreet Kaur ने लगाई लंबी छलांग, स्‍मृति मंधाना टॉप-5 में पहुंचीं

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। बल्‍लेबाजी रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर 9वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर रहीं। हाल ही में न्‍यूजीलैंड महिला टीम भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले गए थे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:40 PM (IST)
Hero Image
मंधाना ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था शतक। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर 9वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं। साथ ही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना चौथे स्थान पर रहीं। हाल ही में न्‍यूजीलैंड महिला टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी।

टॉप-10 में हरमनप्रीत कौर

सीरीज के पहले वनडे में हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 54 रन और दूसरे मुकाबले में 24 रन बनाए थे। इसके बाद वह तीन पायदान नीचे खिसक गई थीं। हालांकि, आखिरी वनडे में उन्‍होंने 63 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। इस पारी की बदौलत वह वापस टॉप-10 में आ गई हैं।

नताली टॉप पर

स्‍मृति मंधाना ने तीसरे वनडे में शतक लगाया था। उन्‍होंने 122 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी। मंधाना विमंस वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में आ गई हैं। 728 अंकों के साथ वह चौथे स्‍थान पर हैं। इंग्लैंड की नताली साइवर-ब्रंट 760 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर, साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 756 अंकों के साथ दूसरी और श्रीलंका की चमारी अथापथु 733 रेटिंग अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

भाटिया को हुआ फायदा

  • भारत की विकेटकीपर बल्‍लेबाज यास्तिका भाटिया 48वें से 45वें स्थान पर पहुंच गईं।
  • विमंस वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा दूसरे पायदान पर हैं।
  • उनकी रेटिंग 703 है। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन 770 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं।
  • भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 4 स्‍थानों की छलांग लगाई है और वह 32वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं।
  • जबकि साइमा ठाकोर 77वें स्थान पर और प्रिया मिश्रा 83वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: भारतीय टीम में नहीं हैं सबकुछ ठीक? मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने यूनिटी पर क्यों उठाए सवाल

भारतीय टीम आईसीसी महिला चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे स्‍थान पर है। इस लिस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम पहले, इंग्‍लैंड दूसरे, साउथ अफ्रीका चौथे और न्‍यूजीलैंड टीम 5वें पायदान पर है। ऑस्‍ट्रेलिया की रेटिंग 165, इंग्‍लैंड की 126, भारत की 109, साउथ अफ्रीका की 102 और न्‍यूजीलैंड की 98 है।

ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर भड़कीं पूर्व कप्‍तान, हार के कारण भी गिनाए