Move to Jagran APP

स्टुअर्ट ला छोड़ेंगे बांग्लादेशी कोच का पद

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ला ने सोमवार को पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वह जून में बांग्लादेश के कोच का पद छोड़ देंगे। उनका दो साल का अनुबंध पूरा होने में अभी पूरा एक साल बाकी है।

By Edited By: Updated: Mon, 16 Apr 2012 06:12 PM (IST)
Hero Image

ढाका। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ला ने सोमवार को पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वह जून में बांग्लादेश के कोच का पद छोड़ देंगे। उनका दो साल का अनुबंध पूरा होने में अभी पूरा एक साल बाकी है।

ला ने यह हैरानीभरा फैसला टीम को पाकिस्तान भेजने के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऐलान के एक दिन बाद लिया है। ला ने पत्रकारों से कहा, मैंने पारिवारिक कारणों से फैसला लिया है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इसके पीछे सुरक्षा को लेकर कोई चिंता है। उन्होंने कहा, इसका पाकिस्तान दौरे से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वह टीम के साथ लाहौर में इस महीने के आखिर में एक ट्वंटी-20 और एक वनडे मैच खेलने जाएंगे या नहीं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा कि ला को पाकिस्तान जाना चाहिए।

नौ महीने तक कोच रहे ला की देखरेख में बांग्लादेशी टीम हाल में एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी, जो उसके लिए ऐतिहासिक था। ला ने कहा, मुझे भारी मन के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं बांग्लादेश टीम के प्रमुख कोच पद से इस्तीफा दे रहा हूं। ला का कहना है कि वह ढाई वर्ष बाद आस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। इससे पहले ला श्रीलंकाई टीम के कोच थे। बकौल ला, मुझे लगता है कि हम सभी समझते हैं कि हमारे लिए परिवार सबसे पहले है। क्रिकेट मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है लेकिन पिछले कुछ वर्षो में मुझे एहसास हुआ कि परिवार से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, परिवार से लंबे समय तक दूर रहना औ अपने बच्चों को बड़े होते न देख पाना एक ऐसा कारण है जिसे हम सभी समझ सकते हैं। हमारे लिए परिवार सबसे पहले

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर