Legends league cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इन टीमों के कोच होंगे जॉन बुकानन और लालचंद राजपूत
जॉन बुकानन को इंडियन महाराजा और लालचंद राजपूत को वर्ल्ड जायंट्स टीम का कोच बनाया गया। इस विशेष लाभार्थ मैच के साथ भारत में पहली बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सत्र की शुरुआत होगी। इस मैच से होने वाली आय कपिल देव की खुशी फाउंडेशन को दी जाएगी।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कोच जान बुकानन और भारत के लालचंद राजपूत को इस महीने कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लाभार्थ मैच के लिए कोच नियुक्त किया गया।
जॉन बुकानन को इंडियन महाराजा और लालचंद राजपूत को वर्ल्ड जायंट्स टीम का कोच बनाया गया। इस विशेष लाभार्थ मैच के साथ भारत में पहली बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सत्र की शुरुआत होगी। इस मैच से होने वाली आय कपिल देव की खुशी फाउंडेशन को दी जाएगी, जो लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है।
दुनिया के शीर्ष कोच में से एक बुकानन ने आस्ट्रेलियाई टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसमें दो बार आइसीसी वनडे विश्व कप, 2006 में पहली बार चैंपियंस ट्राफी जीतना आदि शामिल है। राजपूत अफगानिस्तान और जिंबाब्वे जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों के कोच रह चुके हैं। वह 2007 में ऐतिहासिक टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच भी थे। लाभार्थ मैच में कोच की भूमिका निभाने के बाद राजपूत और बुकानन लीग में क्रमश: एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के नियमित कोच होंगे।
इंडियन महाराजा की टीमवीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, जोगिंदर शर्मा, रितिंदर सोढ़ी, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, नमन ओझा, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, आरपी सिंह , अजय जडेजा।
वर्ल्ड जायंट्स की टीमइयोन मॉर्गन, लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जोंटी रोड्स, असगर अफगान, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, हैमिल्टन मसाकाद्जा, केविन ओ ब्रायन, नाथन मैकुलम, मैट प्रायर, दिनेश रामदीन, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, मशरफे मुर्तजा, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली।
भीलवाड़ा किंग्स की टीमइरफान पठान, यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, श्रीसंत, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट , सुदीप त्यागी। मणिपाल टाइगर्स की टीमहरभजन सिंह, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्कारेनहास, रोमेश कालुविथराना, डैरेन सैमी, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, रिटिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह