Move to Jagran APP

Virat Kohli 500वें मैच के साथ इन 10 दिग्गजों के क्लब में लेंगे एंट्री, पोंटिंग, धोनी समेत अफरीदी भी हैं हिस्सा

10 Players with 500 Plus Matches विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में अपने करियर का 500वां मैच खेलने जा रहे हैं। कोहली 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी हैं और बारत के चौथे खिलाड़ी हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए उन प्लेयर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा मैच खेल हैं।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 20 Jul 2023 08:07 PM (IST)
Hero Image
players with 500 or more matches in career. Image- Twitter
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में विराट कोहली (Virat kohli 500th match) अपने करियर का 500वां मैच खेलने जा रहे हैं।

500 से अधिक मैच खलने वाले खिलाड़ी-

ऐसे में आज हम आपके लिए उन प्लेयर्स की लिस्ट (10 players with 500 or more matches) लेकर आए हैं, जो अपने करियर में 500 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में शामिल होने वाले 10वें खिलाड़ी हैं। इसमें शामिल खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने नाम का झंडा गाढ़ा है।

आइए देखते हैं इन खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar- 664 matches) का है, जिन्होंने 664 मैच खेले हैं। 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेंदुलकर ने अपने 40वें जन्मदिन तक कुल 664 मैच खेले और 34 हजार रन के साथ 100 शतक और 201 विकेट लिए।
  2. दूसरे नंबर पर 652 मैच के साथ जयवर्धने (Mahela Jayawardena- 652 matches) हैं। 1996 विश्व कप जीत के बाद डेब्यू करने वाले बल्लेबाज ने 18 साल के लंबे करियर में 26 हजार रन के साथ सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं।
  3. तीसरा नंबर भी श्रीलंकाई खिलाड़ी का ही है। 594 मैच के साथ कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara - 594 matches) ने 2000 से 2015 तक 28 हजार से अधिक रन बनाए और 10 हजार टेस्ट रनों के साथ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट औसत हासिल की।
  4. इस लिस्ट में 586 मैच के साथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya- 586 matches) पहले ऑलराउंडर हैं। जिन्होंने 22 साल तक सलामी बल्लेबाज और स्पिनर के रूप में श्रीलंका क्रिकेट में अपना योगदान दिया। वह एमएस धोनी के बाद कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने अपने करियर में 71 शतक लगाए हैं। 
  5. लिस्ट में पांचवा नंबर पहले गैर-एशियाई खिलाड़ी 560 मैच के साथ रिकी रोंटिंग (Ricky Ponting- 560 matches) का है। पोंटिंग धोनी के बाद सबसे ज्यादा ककप्तान के तौर पर मैच खलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 71 शतक जड़े हैं। और 2000 में विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया।
  6. लिस्ट में 538 मैचों के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni- 538 matches) छठे स्थान पर हैं। वह अपने पूरे करियर में टी20 खेलने वाले इस लिस्ट में पहले क्रिकेटर हैं। धोनी ने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। तीनों प्रमुख आईसीसी ट्रॉफियां (Captain with three ICC trophies) जीतने वाले एकमात्र कप्तान धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास के समय तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से 10 टेस्ट मैच और 2 टी20 दूर थे।
  7. शाहिद अफरीदी 20 साल से लंबे करियर में 524 मैच (Shahid Afridi- 524 matches) खेलने के साथ पाकिस्तान के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर थे। अफरीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक वाले खिलाड़ी में से हैं। अफरीदी ने 16 साल की उम्र में अपना पहला शतक बनाया था।
  8. कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक तेज गेंदबाज के रूप में 519 मैच (Jacques Kallis- 519 matches) खेले हैं। 20 वर्षों में 25000 से अधिक रन और 500 विकेट के साथ वह दक्षिण अफ्रीका के सभी समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक है।
  9. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid- 509 matches) जितनी गेंदों का सामना नहीं किया। द्रविड़ ने 509 मैचों में 24000 से अधिक रन बनाए और 40वें जन्मदिन तक लगातार तीसरे नंबर पर खेलते रहे। उन्होंने कई बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलना सिखाया।