Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट में आया भूचाल, Mahela Jayawardene ने छोड़ा अपना पद

श्रीलंका क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में प्रदर्शन बेहद लचर रहा। वानिंदु हसरंगा के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम सुपर-8 राउंड में क्‍वालीफाई करने में नाकाम रही थी। श्रीलंका का ग्रुप स्‍टेज में ही सफर समाप्‍त हो गया था। श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद महेला जयवर्धने ने तत्‍काल प्रभाव से सलाहकार कोच पद से इस्‍तीफा दिया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने महेला जयवर्धने के इस्‍तीफे की जानकारी दी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Wed, 26 Jun 2024 09:44 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 09:44 PM (IST)
महेला जयवर्धने ने दो साल तक सलाहकार कोच की भूमिका निभाई (Pic Credit- X)

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वानिंदु हसरंगा के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप चरण से बाहर हो गई थी। वह सुपर-8 राउंड में क्‍वालीफाई करने में कामयाब नहीं हुई।

श्रीलंका क्रिकेट में भूचाल आ गया है। पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के सलाहकार कोच पद से तत्‍काल प्रभाव से इस्‍तीफा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को जयवर्धने के इस्‍तीफे की जानकारी दी।

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, ''जयवर्धने ने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय टीम पारिस्थिति की तंत्र और उच्च-प्रदर्शन केंद्र की संरचना में महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने में मदद की। श्रीलंका क्रिकेट इस मौके को भुनाते हुए महेला जयवर्धने को भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देता है और उन्‍हें कार्यकाल के दौरान दी गई सेवाओं के लिए धन्‍यवाद देता है।''

याद दिला दें कि 47 साल के महेला जयवर्धने ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार कोच का पद 2022 में संभाला था। यह कार्यकाल एक साल का था, लेकिन इसे एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था।

यह भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! Dasun Shanaka ने पहले रचा इतिहास, फिर अपने नाम दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 से बाहर हुआ श्रीलंका तो फूट पड़ा ये दिग्गज, बयां किया दिल का दर्द, पूरे देश से कहा Sorry


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.