Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर के दोस्त ने हेड कोच को बताया 'पलटू', अय्यर और जायसवाल की अनदेखी पर मारा ताना, कहा-'सेलेक्शन मीटिंग का करो लाइव टेलीकास्ट'

    भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के दोस्त ने उन पर ही सवाल उठा दिए हैं और उन्हें अप्रत्यक्ष तरीके से पलूट तक कह डाला है। ये मामला एशिया कप-2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया का है। गंभीर के दोस्त ने टीम में दो खिलाड़ियों का चयन न होने पर जमकर आलोचना की है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:50 PM (IST)
    Hero Image
    टीम इंडिया के हेड कोच को दोस्त ने सुनाई खरी खोटी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप-2025 के लिए हुए टीम इंडिया के एलान के बाद आलोचनाओं का दौर शुरू है। कई पूर्व खिलाड़ी इसे लेकर बात कर रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए थी और किन्हें नहीं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने एक नया शगुफा छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि सेलेक्शन मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज तिवारी ने कहा है कि सेलेक्शन में पारदर्शिता बनाए रखने और क्रिकेट फैंस को चयन का पैमाना समझाने के लिए जरूरी है कि मीटिंग को सार्वजनिक तौर पर दिखाया जाए। मनोज तिवारी ने ये बात एशिया कप की टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का चयन न होने पर कही है।

    यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह तो भड़क उठा BCCI, ई-मेल लिख सेलेक्ट करने का दिया फरमान

    जमकर की आलोचना

    गिल को एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जबकि अय्यर और जायसवाल को नजरअंदाजी झेलनी पड़ी। इस बात की आलोचना कई लोगों ने की है जिसमें पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णामाचारी श्रीकांत का नाम भी शामिल है। वहीं मनोज तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "जिन लोगों को मौके की जरूरत है उन्हें मिल नहीं रहे हैं। इसी कारण मैं काफी लंबे समय से कह रहा हूं कि सिलेक्शन मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए ताकि क्रिकेट फैंस को समझ में आए कि खिलाड़ी क्यों चुने जाते हैं और क्यों दूसरों को मौका नहीं मिलता।"

    गंभीर पर साधा निशाना

    कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने वाले मनोज तिवारी ने कहा कि अय्यर और यशस्वी दो ऐसे नाम थे जिन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन नहीं मिली। उन्होंने गौतम गंभीर के पुराने इंटरव्यू का हवाला देते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "दो योग्य उम्मीदवार, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली। अगर आप गौतम गंभीर के पुराने इंटरव्यू देखेंगे तो उन्होंने कहा था कि यशस्वी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप टी20 से बाहर नहीं रख सकते। अब गंभीर खुद कोच हैं तो यशस्वी को टीम में जगह नहीं मिली है।"

    यह भी पढ़ें- BCCI से करार करने पर अब कंपनियों को लगेगा डर, जो बना स्पांसर वो हो गया बर्बाद,दिवालिया होने की आई नौबत