SA20: राशिद खान की इस लंबे कद के बल्लेबाज ने जमकर की कुटाई, एक ओवर में बना डाले 28 रन, देखें वीडियो
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपनी सटीक लाइन लेंथ और किफायती रहते हुए विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि एसए20 में उनकी छवि को तगड़ा नुकसान पहुंचा। मार्को जानसेन ने राशिद खान के ओवर में 28 रन बना दिए।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 20 Jan 2023 11:44 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बुधवार को अपने पिछले एसए 20 मैच में एमआई केप टाउन को दो विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केप टाउन ने 20 ओवर में 171/8 का स्कोर बनाया। ग्रांट रोएलोफसेन और रेयान रिकेलटन ने क्रमश: 56 व 46 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए रोएलफ वान डर मर्व और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट लिए जबकि कप्तान एडेन मार्करन व सिसांडा मलागा को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद मार्को यानसेन ने केवल 27 गेंदों में 66 रन की तूफानी पारी खेलकर सनराइजर्स को तीन गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट की शानदार जीत दिलाई। यानसेन अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उनकी पारी का सबसे खास पल रहा जब यानसेन ने राशिद खान की जमकर कुटाई की।सनराइजर्स की पारी के 16वें ओवर में यानसेन ने राशिद खान के ओवर में चार छक्के और एक चौका जमाते हुए 28 रन बटोरे। राशिद खान अपनी सटीक लाइन लेंथ और किफायती रहते हुए विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। मगर यानसेन ने इस नजरिये को पूरी तरह बदल दिया और राशिद खान के ओवर में 28 रन बंटोर लिए।
The SA20 keeps delivering. Can't think of a better use of long levers than Marco Jansen displayed today#SA20pic.twitter.com/xSr65k1lh6
— Werner (@Werries_) January 18, 2023
बता दें कि इस मुकाबले में गेंदबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 29 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। हालांकि, अपनी बल्लेबाजी से यानसेन ने मैच का रुख ही बदल दिया। एमआई केप टाउन अब शनिवार को अपना अगला मुकाबला पार्ल रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप का मुकाबला इसी दिन जोबर्ग सुपर किंग्स से होगा।
यह भी पढ़ें: डेब्यूटेंट अमनजोत कौर-दीप्ति शर्मा ने बिखेरा जलवा, भारत की ट्राई सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत