AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने 'सिगरेट का इशारा' करके लाइटर मंगाया और अपना हेलमेट ठीक किया, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा व अि टेस्ट शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने सिगरेट का इशारा करते हुए लाइटर मैदान के अंदर मंगवाया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 04 Jan 2023 12:59 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई (Australia cricket team) बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) किसी न किसी वजह से क्रिकेट के मैदान में चर्चाओं में बने रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa cricket team) के खिलाफ बुधवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन लाबुशेन ने फिर कुछ ऐसा किया कि सुर्खियों में छा गए। दरअसल, लाबुशेन ने बल्लेबाजी के दौरान सिगरेट का इशारा करके मैदान में लाइटर मंगवाया और उससे अपना हेलमेट ठीक किया। लाबुशेन का यह वीडियो वायरल हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और डेविड वॉर्नर (10) के रूप में पहला विकेट गंवाया। यहां से लाबुशेन (79) और उस्मान ख्वाजा (54*) ने अर्धशतक जमाकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 135 रन की शतकीय साझेदारी की। मैच के दौरान लाबुशेन ने सबको खूब हंसाया जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ सिगरेट का इशारा करके लाइटर मंगवाया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के इशारे को समझकर मैदान पर लाइटर लाया गया, जिससे लाबुशेन ने अपना हेलमेट ठीक किया। इसके बाद लाबुशेन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। लाबुशेन ने 151 गेंदों में 13 चौके की मदद से 79 रन बनाए। एनरिच नॉर्ट्जे ने विकेटकीपर वेरेनी के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 47 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा क्रीज पर नाबाद हैं। खराब रोशनी के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका।Running repairs for Marnus Labuschagne! 🚬#AUSvSA pic.twitter.com/IdSl0PqicV
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2023
लाबुशेन को मिला जीवनदानऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज को पारी के 40वें ओवर में जीवनदान मिला। मार्को यानसेन की गेंद पर लाबुशेन ड्राइव खेलने गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप क्षेत्र में गई, जहां मौजूद फील्डर ने नीचा कैच लपका। मगर अंपायर ने थर्ड अंपायर से असली फैसला लेने की मदद की। थर्ड अंपायर ने बताया कि कैच साफ नहीं लिया गया है, इसलिए बल्लेबाज के पक्ष में फैसला जाता है।