Move to Jagran APP

मार्नस लाबुशेन ने छिड़का भारत के जख्मों पर नमक, वर्ल्ड कप जीत एनिवर्सरी पर सरेआम किए घाव ताजा

भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने बहुत गहरा जख्म दिया था। इस दिन ऑस्ट्रेलिया के भारत को वनडे वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में हार सौंपी थी। इस हार की आज एनिवर्सरी है और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने इस हार के जख्मों पर नमक छिड़का है। उन्होंने एक पोस्ट किया है जिससे उन्होंने हर भारतीय की दुखती रग पर हाथ रख दिया है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 19 Nov 2024 04:56 PM (IST)
Hero Image
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मात दी थी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सरेआम भारतीय टीम और रोहित शर्मा के जख्मों पर नमक छिड़का है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिससे अगर टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी देख ले तो अच्छा-भला हंसता चेहरा गमगीन हो जाए। लाबुशेन ने ये पोस्ट पिछले साल मिली वनडे वर्ल्ड कप जीत को लेकर किया है।

भारत में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। इस विश्व कप के फाइनल में भारत ने जगह बनाई थी। उसके सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। टीम इंडिया 10 मैचों तक अजेय थी और लग रहा था कि इस बार फाइनल जीत भारत 2003 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला ले लेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और भारत को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, BGT 2024: भारत में कैसे लें पर्थ टेस्ट मैच का मजा? जानिए कब और कहां देख सकते हैं पहला मुकाबला

लाबुशेन का पोस्ट

भारत को उम्मीद थी कि वो इस बार खिताब जीत लेगी। उसने इस राह पर कदम भी रख दिए थे, लेकिन ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने 192 रनों की साझेदारी कर भारत के सपने तोड़ दिया था। हेड ने शतक और लाबुसेन न अर्धशतक जमाया था। इस जीत को याद करते हुए लाबुशेन ने एक पोस्ट किया है। लाबुशेन ने पिछले साल 20 नवंबर की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा है, "यादें"

इस पोस्ट में एक फोटो है जिसमें हेड और लाबुशेन दोनों वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ हैं। ये पोस्ट पिछले साल 20 नवंबर का है जिसमें लाबुशेन ने लिखा था, "गुड मॉर्निंग ऑस्ट्रेलिया"। इन दोनों ने ही भारत के वर्ल्ड कप जीत के अरमानों पर पानी फेरा था। ये दोनों आज भी भारतीय फैंस की आंखों में चुभते होंगे।

भारत ने गंवाया बदला लेने का मौका

भारत के पास इस मैच में जीत हासिल कर 20 साल पुराना बदला लेने का मौका था। ठीक बीस साल पहले साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जोहान्सबर्ग में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थी। तब रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हरा दिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास इस हार का बदला लेने का सबसे सही मौका था, लेकिन पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी की चाल में भारत को फंसा उसका सपना तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- 'हम पहले इंसान हैं, टेस्ट मैच आते रहेंगे', रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए बड़ी बात बोल गए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान