Marnus Labuschange ने जिस बल्ले से तोड़े थे करोड़ों भारतीयों के दिल, अब उसे ही कर दिया रिटायर
मार्नस लाबुशेन ने पिछले साल अहमदाबाद में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी ने करोड़ों भारतीयों के दिल तोड़े थे क्योंकि उनकी पारी ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की खिताबी हार का कारण बनी थी। लाबुशेन ने जिस बल्ले से ये कारनामा किया था उसे रिटायर करने का फैसला किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 19 नवंबर 2023 को करोड़ों भारतीयों के दिल टूटे थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। इस जीत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अर्धशतकीय पारी खेली थी दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने। लाबुशेन के जिस बल्ले से ये रन बना भारत के लोगों के सपने को चूर-चूर किया था अब उस बल्ले को रिटायर करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में सात ओवरों के बाद तीन विकेट खोकर 47 रनों पर थी। इसी समय लाबुशेन मैदान पर उतरे थे और ट्रेविस हेड के साथ साझेदारी कर जीत की नींव रख दी थी। उन्होंने हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 215 गेंदों पर 192 रन बनाए थे। हेड ने जहां शतक मारा था वहीं लाबुशेन ने 110 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी।यह भी पढ़ें- Graham Thorpe ने की थी आत्महत्या, मौत के 7 दिन बाद पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्या थी वजह
बल्ले की हो गई बुरी हालत
लाबुशेन ने जिस बल्ले से ये रन बनाए थे, अब उसकी हालत काफी खराब हो गई है। लाबुशेन ने इंस्टाग्राम पर इस बैट की फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि बल्ले की लकड़ी उखड़ गई है। इस फोटो के साथ लाबुशेन ने लिखा है, "लगता है कि वर्ल्ड कप फाइनल के बैट को रिटायर करने का समय आ गया है।"