Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BAN vs SL: 36 बॉल स्पेल! Matheesha Pathirana की हुई बेरहम पिटाई, धांसू शुरुआत के बावजूद फ्लॉप हुआ धोनी का धुरंधर

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मथीशा पिथराना ने खराब गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 14 की इकोनॉमी रेट से 56 रन खर्च किे। इस दौरान उनके हाथों सिर्फ एक सफलता लगी। मथीशा ने शानदार शुरुआत की थी। जहां उन्होंने पहले ओवर में 2 रन ही खर्च किए थे लेकिन इसके बाद वह रन लुटाते हुए नजर आए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 05 Mar 2024 10:15 AM (IST)
Hero Image
BAN vs SL: 36 बॉल स्पेल! Matheesha Pathirana की हुई बेरहम पिटाई

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से धूल चटाकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था। पिछले सीजन कई ऐसे स्टार्स देखने को मिले, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। उन्हीं में से एक रहे मथीशा पथिराना, जिनको आईपीएल 2023 खत्म होते-होते श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का फ्यूचर स्टार माना जाने लगा था। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वह दो महीने रहे, जहां उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में खुद को निखारा।

धोनी की कप्तानी में युवा प्लेयर्स को चमकते हुए और शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है, लेकिन उसके 9 महीने बाद पथिराना को लेकर जो सभी उम्मीदें थी वह गलत होती गई। वनडे विश्व कप में पथिराना कुछ खास परफॉर्म करते हुए नहीं नजर आए।

इसके अलावा हाल ही में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भी मथीशा पथिराना पूरी तरह फेल नजर आए। बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने मथीशा की जमकर पिटाई की और 4 ओवर में वह एक विकेट के साथ 56 रन लुटाते हुए नजर आए।

BAN vs SL: Matheesha Pathirana की जमकर हुई धुनाई, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे

दरअसल, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मथीशा पिथराना ने खराब गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 14 की इकोनॉमी रेट से 56 रन खर्च किे। इस दौरान उनके हाथों सिर्फ एक सफलता लगी। मथीशा (Matheesha Pathirana) ने शानदार शुरुआत की थी। जहां उन्होंने पहले ओवर में 2 रन ही खर्च किए थे, लेकिन इसके बाद अगले तीन ओवर में वह रन लुटाते हुए नजर आए।

उनकी बॉल पर बांग्लादेशी प्लेयर हाथ खोलकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आए। 21 साल के पथिराना पर इस तरह प्रेशर बन गया। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 9 वाइट और 3 नो बॉल दिए, जिससे उन्होंने 36 बॉल स्पेल डाला। हालांकि उनकी खराब गेंदबाजी के बावजूद जीत श्रीलंकाई टीम को ही मिली। श्रीलंका ने 3 रन से बांग्लादेश को पहले टी20I में मात दी, लेकिन पथिराना का ये परफॉर्मेंस सिर्फ श्रीलंकाई टीम को ही नहीं, बल्कि आईपीएल में सीएएसके टीम की भी टेंशन बढ़ा रहा हैं।

यह भी पढ़ें: WPL 2024: यूपी वॉरियर्स की सबसे महंगी खिलाड़ी हुई टूर्नामेंट से बाहर, फ्रेंचाइजी ने किया रिप्लेसमेंट का एलान

Matheesha Pathirana का आईपीएल 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन

अगर बात करें पथिराना के आईपीएल 2023 के प्रदर्शन की तो सीएसके के लिए 12 मैच खेलते हुए उन्होंने 19 की औसत से 19 विकेट झटके थे। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था। ऐसे में आईपीएल 2024 में भी सीएसके को उनसे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद हैं।