Women Reservation Bill का महिला खिलाड़ियों ने किया समर्थन, मैरी कॉम और मिताली राज ने कही बड़ी बात
भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। राज्यसभा सदस्य और भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत सरकार शानदार कदम है। लोकसभा में इस भारी बहुमत से पास किया गया।
मिताली राज ने बताया अच्छा कदम
मिताली राज ने कहा, "इस बिल से कभी फायदा होगा, लोकसभा और राज्यसभा में जो महिला प्रतिनिधित्व होंगी उससे महिला समाज से जुड़े मामलों पर फोकस ज्यादा रहेगा। उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। भारत सरकार का यह एक अच्छा कदम है। अगर ऐसे ही सरकार का साथ मिलता रहा तो जेंडर इक्वालिटी और सशक्तिकरण को बल मिलेगा।"
VIDEO | "I have a lot of hope from this bill because the representation of women in the Lok Sabha and state assemblies will enhance the focus on women's issues and give them an opportunity to voice their opinions in support of women. It’s a progressive step taken by the… pic.twitter.com/H0EzsEYaCt
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2023
एमसी मैरी कॉम ने भी दिया समर्थन
राज्यसभा सदस्य और भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत सरकार शानदार कदम है। कम से कम सरकार ने एक अच्छा कदम तो उठाया। इससे महिलाओं की आवाज उठाने में मदद मिलेगी।एमसी मैरी कॉम ने कहा, "कम से कम बीजेपी सरकार ने एक सकारात्मक कदम उठाया है और हम खुश हैं। अब और अधिक महिलाएं आगे आएंगी।"
गौरतलब हो कि लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े। वहीं, इस बिल के विराध में मात्र 2 वोट पड़े। इस बिल को अब राज्यसभा में पेश किया जाएगा।VIDEO | "At least the BJP government has taken a positive step, and we are happy. Now, more women will come forward," says boxing champion and former Rajya Sabha member MC Mary Kom on the Women’s Reservation Bill#WomensReservationBill pic.twitter.com/no3mtmHory
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2023