Move to Jagran APP

इस मामले में सुनील गावस्कर से पीछे रह जाएंगे ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मैकुलम ने अगले वर्ष फरवरी में क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। वो फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अपने इस ऐलान के बाद मैकुलम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ने

By sanjay savernEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2015 12:19 PM (IST)
Hero Image

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मैकुलम ने अगले वर्ष फरवरी में क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। वो फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अपने इस ऐलान के बाद मैकुलम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

मैकुलम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही पदार्पण के बाद से लगातार 99 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने द. अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पदार्पण के बाद से लगातार 98 टेस्ट मैच खेले थे।

मैकुलम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के बाद संन्यास लेंगे। इसका मतलब यह होगा कि वे लगातार 101 टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। यदि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद लगातार पांच टेस्ट और खेल लेते तो टेस्ट क्रिकेट में लगातार 106 टेस्ट खेलकर गावस्कर की बराबरी पर पहुंच जाते।

अब टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में गावस्कर चौथे क्रम पर बने रहेंगे जबकि मॅक्कुलम को पांचवें क्रम पर संतोष करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर 153 टेस्ट मैचों के साथ इस विशिष्ट सूची में पहले क्रम पर है। इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (लगातार 120 टेस्ट मैच) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (लगातार 107 टेस्ट) इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें