ICC Men Player of the Month के शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों के नामों की हुई घोषणा, जानें कौन-कौन है शामिल
नामीबिया के पू्र्व कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने ओमान के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था। पांच टी20I मैच की सीरीज के दूसरे मैच में गेरहार्ड ने 56 रन और तीन विकेट लेने का कमाल किया था। इस लिस्ट में इनके अलावा यूएई के मुहम्मद वसीम ने कुवैत के खिलाफ बल्ले से गदर मचाया था। तीसरे खिलाड़ी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने सोमवार, 6 मई को मेंस और विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड 2024 के शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी। ICC द्वारा जारी इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना सकी। पुरुष में जहां, नामीबिया, यूएई और पाकिस्तान के खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई तो वहीं, महिलाओं में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुईं।
अप्रैल महीने में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाले तीन खिलाड़ियों को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है। हैरानी की बात यह रही कि दोनों ही लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा। वहीं, सभी को हैरान करते हुए नामीबिया और यूएई के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को चुनौती दी है।
नामीबिया और यूएई के खिलाड़ी का नाम शामिल
बात करें पुरुष श्रेणी के अवार्ड की तो इसमें नामीबिया के पू्र्व कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने ओमान के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था। पांच टी20I मैच की सीरीज के दूसरे मैच में गेरहार्ड ने 56 रन और तीन विकेट लेने का कमाल किया था। इस लिस्ट में इनके अलावा यूएई के मुहम्मद वसीम ने कुवैत के खिलाफ बल्ले से गदर मचाया था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर थे।यह भी पढे़ं- PBKS vs CSK: MS Dhoni और Jitesh Sharma के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 साल बाद IPL में फिर दोहराया इतिहास