माइकल वॉन ने टेस्ट में विराट कोहली और जो रूट के आंकड़ों की तुलना की, पोस्ट हुई वायरल
माइकल वॉन ने रूट और कोहली के टेस्ट आंकड़ों को शेयर किया। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती कि वॉन ने अप्रत्यक्ष रूप से कोहली के टेस्ट आंकड़ों पर कटाक्ष किया था या नहीं। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वॉन ने यह पोस्ट जो रूट के 33वें टेस्ट शतक के बाद शेयर की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर की एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में वॉन ने विराट कोहली और जो रूट के टेस्ट करियर के आंकड़ों की तुलना की है। वॉन ने यह पोस्ट रूट के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में 206 गेंद पर 143 रन बनाने के एक दिन बाद किया है।
जो रूट ने 33 टेस्ट शतकों के साथ फैब 4 की सूची में केन विलियमसन और स्टीव स्थिम (दोनों के 32 टेस्ट शतक) को पीछे छोड़ दिया। कोहली 29 शतकों के साथ इस सूची में शामिल हैं। अपनी पारी के दौरान रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है।
Morning India 🇮🇳 pic.twitter.com/Ax5g75yLyS
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 30, 2024
माइकल वॉन ने की पोस्ट
शुक्रवार को माइकल वॉन ने रूट और कोहली के टेस्ट आंकड़ों को शेयर किया। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती कि वॉन ने अप्रत्यक्ष रूप से कोहली के टेस्ट आंकड़ों पर कटाक्ष किया था या नहीं।रूट का टेस्ट करियर
बता दें कि रूट मौजूदा टेस्ट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 263 पारियों में 50.33 की औसत से 33 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 12131 रन बनाए हैं। रूट ने पांच दोहरे शतक भी लगाए जड़े हैं। रूट के पास टेस्ट में सर्वाधिक रन के मामले में सचिन तेंदुलकर ( 15921) को पीछे छोड़ने का मौका है।