Ashes 2023: 'सुना है कि Steve Smith और David Warner लेंगे संन्यास', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा
Michael Vaughan dropped a bombshell in Ashes Series 2023 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने यह कहकर धमाका कर दिया है कि उन्होंने ऐसी अफवाहें सुनी है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर द ओवल टेस्ट के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेंगे। स्टीव स्मिथ ने मौजूदा एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया जबकि डेविड वॉर्नर उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो सके।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 25 Jul 2023 06:20 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दावा किया है कि उन्होंने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के द ओवल टेस्ट के बाद संन्यास लेने की अफवाह सुनी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट गुरुवार से द ओवल में खेला जाएगा।
स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया था। वो इसी के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में स्टीव वॉ की बराबरी पर पहुंचे। स्मिथ का एशेज सीरीज में यह 12वां शतक था और वो इस सीरीज में जैक हॉब्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। केवल डॉन ब्रेडमैन (19 शतक) अब इस लिस्ट में स्मिथ से आगे हैं।
वॉर्नर का औसत प्रदर्शन
वहीं डेविड वॉर्नर का मौजूदा एशेज सीरीज में प्रदर्शन अनिरंतर रहा है। जहां उन्होंने लॉर्ड्स में बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं 36 के बल्लेबाज ने लीड्स और मैनचेस्टर में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया। वॉर्नर ने पहले सूचना दी थी कि वो नए साल में संन्यास लेने का विचार कर रहे हैं। वहीं कई लोगों का मानना है कि स्मिथ इंग्लैंड में अपनी आखिरी एशेज सीरीज खेल रहे हैं।माइकल वॉन ने क्या कहा
माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा कि उन्होंने अफवाहें सुनी हैं कि स्मिथ और वॉर्नर द ओवल मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वॉन ने कहा, ''बारिश वाले दिन पत्रकार थोड़ा बोर होते हैं तो आप कुछ विषयों पर बातचीत शुरू कर देते हैं। मगर मैंने सुना और मुझे नहीं पता कि यह बात कहां से आई, लेकिन यह थी कि अगर वॉर्नर ने द ओवल में मैच खेला तो यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।''
वॉन ने आगे कहा, ''वैसे, मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आई। स्टीव स्मिथ के बारे में भी मजबूती से सुना कि द ओवल में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट खेलेंगे। मैंने निजी तौर पर इसे देखा नहीं, लेकिन यह गॉसिप का हिस्सा है। मैनचेस्टर में बारिश के बीच काफी बातचीत हुई। मगर यह बात प्रेस बॉक्स में हुई कि कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।''