Move to Jagran APP

T20 के एक मैच में बने 506 रन, चेज हुआ 250 प्लस का टारगेट, तितर-बितर हुई फटाफट क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक

Surrey vs Middlesex T20 Blast इंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे विटेलिटी टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा है। सरे और मिडलसेक्स के बीच खेले इस मुकाबले में फटाफट क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक तितर-बितर हो गई है। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक हासिल किया गया है। एक ही मैच में कुल मिलाकर 506 रन बने हैं।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Fri, 23 Jun 2023 02:23 PM (IST)
Hero Image
Surrey vs Middlesex Vitality T20 Blast- Pic Credit- Twitter

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे विटेलिटी टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा है। सरे और मिडलसेक्स के बीच खेले इस मुकाबले में फटाफट क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक तितर-बितर हो गई है। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक हासिल किया गया है। एक ही मैच में कुल मिलाकर 506 रन बने हैं। कहां और कैसे हुआ है यह कारनामा आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

सरे ने खड़ा किया 250 प्लस का टोटल

टी-20 ब्लास्ट के 100वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 252 रन टांगे। टीम की तरफ से विल जैक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 45 गेंदों पर 96 रन कूटे, तो दूसरे सलामी बल्लेबाज लॉरी इवांस ने 229 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 गेंदों पर 85 रन ठोके। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 177 रन जड़े, जिसकी बदौलत टीम पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही।

🔝 Joint-sixth highest Blast score

🤝 Highest aggregate score in Blast history

@Middlesex_CCC's first win in 15

🏟 @surreycricket's highest score at the Kia Oval

What. A. Night. #Blast23 pic.twitter.com/Q2bKHEbCen— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 22, 2023

मिडलसेक्स ने चेज किया 253 का लक्ष्य

सरे ने जब स्कोर बोर्ड पर 252 रन लगाए, तो हर किसी ने टीम की जीत पक्की मान ली थी। हालांकि, किसी को भी अंदाजा नहीं था कि मिडलसेक्स के बल्लेबाज ऐसी तूफानी बल्लेबाजी करेंगे कि हर कोई मैच खत्म होने के बाद उनका कायल हो जाएगा।

मिडलसेक्स को कैप्टन स्टीफन एस्किनाजी और क्रैकनेल ने विस्फोटक शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 6.3 ओवर में ही 90 रन कूट डाले। क्रैकनेल 36 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे मैक्स होल्डन ने भी शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की और 35 गेंदों में नाबाद 68 रन कूट डाले। कप्तान स्टीफन ने 39 गेंदों पर 187 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 73 रन जड़े। इस तरह टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए टी-20 क्रिकेट के दूसरे सबसे बड़े चेज को आसानी से पूरा कर लिया।