AUS vs WI: Mitchell Marsh ने अपने दमदार शॉट से उड़ाए आंद्रे रसेल के होश, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
AUS vs WI 1st T20I मिचेल मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान आंद्रे रसेल की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शक्तिशाली छक्का जमाया। मार्श के इस छक्के की दूरी 110 मीटर नापी गई। मार्श का वीडियो वायरल हो चुका है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 11 रन से मात दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के टी20 इंटरनेशनल कप्तान मिचेल मार्श अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इस बात को बखूबी साबित किया।
मिचेल मार्श ने आंद्रे रसेल की गेंद पर दमदार छक्का जड़ा, जिसने 110 मीटर की दूरी तय की। यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर का है। आंद्रे रसेल के ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल मार्श ने मिडविकेट की दिशा में दमदार हवाई शॉट खेला। यह गेंद साइड स्क्रीन पर टकराकर लौट आई। मिचेल मार्श के पुल शॉट में इतना दम रहा कि जब सिक्स की दूरी नापी गई तो यह 110 मीटर निकली।
'Watch out for the rebound!'
That was hit extremely hard by Mitch Marsh #AUSvWI pic.twitter.com/QLOp5JLBpw
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2024
मार्श नहीं कर पाए कमाल
मिचेल मार्श का यह शॉट बेशक सुर्खिया बटोर रहा है, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए। मार्श 13 गेंदों में एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अल्जारी जोसेफ ने मार्श को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया। मार्श का बल्ला भले ही खामोश रहा हो, लेकिन ओपनर डेविड वॉर्नर (70) की तूफानी पारी ने फैंस का दिल जीत लिया।यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा का दमदार प्रदर्शन, पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रन से हरायाडेविड वॉर्नर ने केवल 36 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए। वॉर्नर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेल रहे थे और अर्धशतक जड़कर उन्होंने इसे खास बना दिया। वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट, 100वें वनडे और 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 या ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I
बता दें कि डेविड वॉर्नर की दमदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बना सकी। कंगारू टीम ने यह मुकाबला 11 रन से जीता। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को एडिलेड में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: David Warner ने रचा इतिहास, T20I, टेस्ट और वनडे के 100वें मैच में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी