Move to Jagran APP

AUS vs WI: Mitchell Starc ने घातक यॉर्कर से तोड़ा कैरेबियाई बल्लेबाज का अंगूठा, दर्द से तड़पता दिखाई दिया बैटर; मैदान छोड़ जाना पड़ा बाहर

टेस्ट क्रिकेट डेब्यू में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले शमर जोसेफ मिचेल स्टार्क की घातक यॉर्कर से घायल हो गए। शमर तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जब स्टार्क की रफ्तार भरी यॉर्कर सीधे उनके पैर के अंगूठे पर आकर लगी। गेंद लगने के साथ ही जोसेफ बीच मैदान पर दर्द से तड़पते हुए दिखाई दिए और फिजियो को तुरंत मैदान पर आना पड़ा।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sat, 27 Jan 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
AUS vs WI: मिचेल स्टार्क ने घातक यॉर्कर से तोड़ा शमर जोसेफ का अंगूठा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मिचेल स्टार्क की गिनती दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में की जाती है। स्टार्क अपनी रफ्तार के दम पर दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं। यूं तो कंगारू बॉलर के हाथ से निकलने वाली हर गेंद बल्लेबाज की अग्निपरीक्षा लेती है, पर स्टार्क की बेमिसाल यॉर्कर का जवाब बेहद कम बल्लेबाज ही दे पाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्टार्क ने अपनी इस यॉर्कर से कैरेबियाई बैटर का अंगूठा तोड़ डाला। स्टार्क की गेंद लगने के बाद बल्लेबाज बुरी तरह से दर्द से तड़पता हुआ दिखाई दिया।

स्टार्क की घातक यॉर्कर पर घायल हुए शमर

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट डेब्यू में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले शमर जोसेफ मिचेल स्टार्क की घातक यॉर्कर से घायल हो गए। शमर तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब स्टार्क की रफ्तार भरी यॉर्कर सीधे उनके पैर के अंगूठे पर आकर लगी। गेंद लगने के साथ ही जोसेफ बीच मैदान पर दर्द से तड़पते हुए दिखाई दिए और फिजियो को दौड़ लगाते हुए मैदान पर आना पड़ा।

फिजियो के चेकअप के बाद भी जोसेफ बुरी तरह से दर्द से कराहते हुए नजर आए, जिसके बाद उनको मैदान से सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। बल्लेबाज को घायल करने के बाद स्टार्क भी जोसेफ का हाल पूछते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ेंIND vs ENG: Ashwin के आगे फिर बेबस हुए Ben Stokes, मजबूत डिफेंस भी नहीं बचा सका विकेट; देखने लायक था इंग्लिश कैप्टन का रिएक्शन

बुरी तरह फ्लॉप हुआ कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर कंगारू गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान ब्रेथवेट महज 16 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने। इसके बाद किर्क मैकेंजी और केवेम हॉज ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। मैकेंजी को 35 रन के स्कोर पर नाथन लायन ने चलता किया, तो हॉज 29 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ सी मच गई और देखते ही देखते पूरी टीम 193 रन पर ढेर हो गई। जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि नाथन लायन की झोली में भी 3 विकेट आए। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट चटकाया।