Move to Jagran APP

WTC final 2023: फाइनल से पहले Mitchell Starc का IPL पर बड़ा बयान, "पैसा अच्छा है, लेकिन मेरा लक्ष्य कुछ और"

Mitchell Starc on missing IPL ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम के लिए 100 टेस्ट खेलने की चाह जताई है। इसके लिए उन्होंने आईपीएल से दूर बना ली है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में पैसा अच्छा है लेकिन वह देश के लिए लंबे समय तक खेलना चाहते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 04:43 PM (IST)
Hero Image
Mitchell Starc statement on skipping IPL before WTC 2023 final
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने आईपीएल छोड़ने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना पसंद करेंगे। स्टार्क ने 2014 और 2015 के दौरान आरसीबी के लिए आईपीएल में दो सीजन खेले हैं।

स्टार्क का आईपीएल सफर- 

2018 में केकेआर द्वारा 9.4 करोड़ में खरीदे जाने पर उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए कोई मैच नहीं खेला था। लीग में स्टार्क का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 27 मैच खेले और दो सत्रों के दौरान 34 विकेट लिए हैं।

100 टेस्ट खेलने प्राथमिकता-

स्टार्क ने कहा कि आईपीएल में पैसा अच्छा है, लेकिन उनका लक्ष्य 100 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना है। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलने के लिए कुछ चीजों का चयन नहीं करने में स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं। वह आईपीएल के बजाय 100 टेस्ट मैच खेलना पसंद करेंगे। वह 100 मैचों तक पहुंचेंगे या नहीं, उन्हें नहीं पता, लेकिन इसके लिए आईपीएल से दूर रहना बेहतर होगा।

10 साल के सफर में आईं मुश्किलें-

स्टार्क ने यह भी कहा कि जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम में कोई बाएं हाथ का तेज गेंदबाज आएगा, उन्हें पता चल जाएगा कि उनके संन्यास लेने का समय आ गया है। 10 से अधिक सालों के लिए तीन फॉर्मेट में खेलने के दौरान रास्ते में काफी मुश्किलें भी आई, लेकिन वह खुश हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका मिला।

विवादों में घिरे रहते हैं स्टार्क-

तेज गेंदबाज स्टार्क ने कहा कि जैसा ही उनकी गति कम होगी और कोई नया गेंदबाज टीम में आएगा, वह संन्यास ले लेंगे। स्टार्क को अक्सर मीडिया में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने स्वीकार किया कि पहले यह आलोचना उन्हें परेशान करती थीं, लेकिन अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता।