Moeen Ali: पीसीबी ने दौरे को बताया था सफल, अब इंग्लैंड कप्तान ने उठाया पाकिस्तान के खाने पर सवाल
Moeen Ali 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने 7 मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से जीत ली। इंग्लैंड के इस दौरे को पीसीबी चीफ ने सफल बताया था लेकिन अब इस पर मोईन अली की एक प्रतिक्रिया आ रही है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 12:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वर्ल्ड कप से पहले 7 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज को 4-3 से जीत लिया। जोस बटलर की अनुपस्थिति में मोईन अली इंग्लैंड की कमान संभाल रहे थे। इस सीरीज के सफल आयोजन पर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने पाकिस्तान फैंस की तारीफ की और इंग्लैंड टीम को भी धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि उम्मीद से बढ़ कर यहां के आवाम ने इस सीरीज को सफल बनाया और बढ़-चढ़ कर मैच देखने आए। लेकिन उनके इस दावे के बीच इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली के एक बयान आया था जिसमें उन्होंने यहां के खाने पर सवाल खड़ा किया था।
इंग्लैंड के कप्तान ने खाने पर उठाया सवाल
4-3 से सीरीज जीतने के बाद मोईन अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यहां कि सिक्योरिटी और खाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यहां की सिक्योरिटी बहुत अच्छी थी। उम्मीद से अधिक हमारा ख्याल रखा गया लेकिन यहां के खाने से मुझे निराशा हुई। उन्होंने कहा कि कराची में खाना ठीक था लेकिन लाहौर में मुझे इसको लेकर निराशा हुई। आपको बता दें कि पहला चार टी20 कराची में खेला गया था जबकि आखिरी 3 टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।