Mohammad Rizwan को मिली पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ी जिम्मेदारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नए रोल में आएंगे नजर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय में दमदार पारियां खेलने वाले मोहम्मद रिजवान को टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शाहीन शाह अफरीदी के डिप्टी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। रिजवान टी-20 में एक शतक और 25 अर्धशतक जमा चुके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिजवान को टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में रिजवान शाहीन शाह अफरीदी के डिप्टी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कीवी टीम के खिलाफ शाहीन अफरीदी पहली बार पाकिस्तान की टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे।
रिजवान को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय में दमदार पारियां खेलने वाले मोहम्मद रिजवान को टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शाहीन शाह अफरीदी के डिप्टी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। रिजवान का प्रदर्शन हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में शानदार रहा था।
रिजवान का टी-20 करियर
मोहम्मद रिजवान को क्रिकेट का सबसे छोटे फॉर्मेट खूब रास आता है। रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से अब तक कुल 85 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 127.30 के स्ट्राइक रेट और 49 की दमदार औसत से 2797 रन बनाए हैं। रिजवान फटाफट क्रिकेट में एक सेंचुरी और 25 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। रिजवान के पास मौजूद अनुभव को देखते हुए उनको उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।यह भी पढ़ें- IND vs AFG: T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे ये पांच खिलाड़ी! सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर साफ कर दी है तस्वीर