NZ vs PAK: चौथे टी-20 में गरजा Mohammad Rizwan का बल्ला, धमाकेदार पारी खेलकर की फॉर्म में वापसी; पाक टीम के लिए बने संकटमोचक
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सैम अयूब महज एक रन बनाकर चलते बने जबकि बाबर आजम कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 19 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने महज 86 के स्कोर पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए। हालांकि मोहम्मद रिजवान एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 90 रन की दमदार पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तीन मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद चौथे टी-20 में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बल्ला जमकर बोला। मुश्किल हालातों में रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का 26वां अर्धशतक जमाया। रिजवान की आतिशी पारी के बूते पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 158 रन लगाने में सफल रही।
रिजवान ने मचाया बल्ले से गदर
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सैम अयूब महज एक रन बनाकर चलते बने, जबकि बाबर आजम कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 19 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान का बल्ला भी खामोश रहा और पाकिस्तान ने महज 86 के स्कोर पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए।
हालांकि, मोहम्मद रिजवान एक छोर संभालकर खड़े रहे। रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान टीम के उपकप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। रिजवान 90 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: बीच मैदान टला फिलिप ह्यूज जैसा हादसा, Shamar Joseph ने घातक बाउंसर से हिलाया Khawaja का जबड़ा; कंगारू बैटर हुए रिटायर हर्ट
नवाज ने मचाया धमाल
अंतिम ओवरों में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने जमकर धमाल मचाया। नवाज ने सिर्फ 9 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन की आतिशी पारी खेली। नवाज ने पारी के 19वें ओवर में एडम मिल्ने के खिलाफ 21 रन बटोरे। इस ओवर में नवाज ने लगातार तीन सिक्स जमाए। नवाज की तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।सीरीज गंवा चुका है पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज को पाकिस्तान टीम पहले ही गंवा चुकी है। शुरुआती तीनों टी-20 मैचों में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने 45 रन से बाजी मारी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 224 रन लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 179 रन ही बना सकी थी।