Move to Jagran APP

Mohammad Siraj: दिन के मिलते थे 100-200 रुपये, रोटियां पलटने में जले हाथ; जन्मदिन पर मुश्किल दिनों को याद कर भावुक हुए मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिराज की गिनती दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में की जाती है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिराज अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुक नजर आ रहे हैं। सिराज ने बताया कि रोटियां पलटने में उनके हाथ जल जाया करते थे।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
Mohammad Siraj: सिराज ने किया पुराने दिनों को याद।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का इन दिनों अलग ही रोला है। सिराज अपनी रफ्तार और स्विंग के दम पर दुनियाभर के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करते हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचने का सफर सिराज के लिए मुश्किलों से भरा रहा। घर का खर्च चलाने के लिए सिराज को होटल में काम करना पड़ा, जहां रोटियां पलटते हुए कई बार उनके हाथ जल जाया करते थे। अपने 30वें जन्मदिन पर सिराज ने संघर्ष के उन दिनों को फिर से याद किया है।

जन्मदिन पर भावुक हुए सिराज

मोहम्मद सिराज के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सिराज अपने मुश्किल दिनों की कहानी बयां करते हुए दिख रहे हैं। सिराज ने बताया, "मैं जब 18 साल का था, तो केटरिंग की नौकरी पर जाया करता था। मेरी फैमिली मुझसे पढ़ाई पर फोकस करने को कहती थी, लेकिन मैं हमेशा से ही क्रिकेट खेलना चाहता था। हम किराए के मकान पर रहते थे, और पापा हमारे परिवार में कमाने वाले इकलौते इंसान थे। इस वजह से काम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने के बावजूद मैं काम करता था।"

सिराज को मिलते थे 100 से 200 रुपये

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "मुझे 100 से 200 रुपये मिलते थे, जिसमें से मैं 150 रुपये घर पर देता था और 50 रुपये अपने खर्च के लिए रखता था। वो टाइम (बताते हुए सिराज इमोशनल हो जाते हैं) आपने एक बेहद सेंसिटिव टॉपिक छेड़ दिया।"

यह भी पढ़ें- ICC Rankings: R Ashwin बने टेस्ट में दुनिया के नंबर वन बॉलर, इंग्लैंड के खिलाफ धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम; Rohit ने भी लगाई लंबी छलांग

रोटियां पलटते हुए जल जाते थे हाथ

अश्विन ने बताया कि रोटियां पलटने हुए उनके हाथ जल जाते थे। उन्होंने कहा, "रुमाली रोटियों को पलटने के प्रयास में मेरे हाथ जल जाते थे। मैं अपने हिस्से का संघर्ष किया है और इसी वजह से मैं यहां पर हूं।" सिराज वीडियो में अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए।

2019 में छोड़ना चाहते थे क्रिकेट

मोहम्मद सिराज ने बताया कि वह साल 2019 में क्रिकेट को छोड़ने का मन बना रहे थे। उन्होंने कहा, "मैंने खुद को साल 2019 में बोला था कि यह मेरा आखिरी साल होगा। इस साल मैं खुद को दूंगा और अगर कुछ नहीं हुआ, तो क्रिकेट को छोड़ दूंगा। अगर मैंने संघर्ष नहीं किया होता, तो मुझे इसकी कद्र पता नहीं चलती। यह खबर कोई भी नहीं जानता है।"