Move to Jagran APP

Mohammed Shami की भारतीय टीम में वापसी पर आया बड़ा अपडेट, विरोधी खेमे में मची खलबली

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद से कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है। शमी को दाहिनी एड़ी में चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। इस साल उन्‍हें इसकी सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। शमी इस समय एनसीए में अपने रिहैब के आखिरी चरण में हैं। वह पिछले महीने से गेंदबाजी करना भी शुरू कर चुके हैं।

By Agency Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sat, 10 Aug 2024 10:08 AM (IST)
Hero Image
बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज में हो सकती है मोहम्‍मद शमी की वापसी
आईएएनएस, नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के बाद चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जल्द वापसी की उम्मीद की जा रही है। शमी बांग्लादेश के विरुद्ध 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।

शमी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। विश्व कप के बाद शमी को दाहिनी एड़ी में चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। इसके चलते उनको इस साल 2024 में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। वह क्रिकेट से कई महीनों से दूर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'वापसी की चाहत', मोहम्‍मद शमी ने जिम में शुरू की ट्रेनिंग, Video पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

शमी अपनी चोट से काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी फिलहाल एनसीए में अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं और पिछले महीने उन्होंने गेंदबाजी शुरू की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिट होने के बाद शमी ने धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी का कार्यभार बढ़ाया है।

इस महीने की शुरुआत में, श्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है। उनका लक्ष्य 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के विरुद्ध शुरू होने वाले भारत के पहले टेस्ट मैच में खेलना है, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर सकें।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में कब होगी Mohammed Shami की वापसी? स्टार तेज गेंदबाज ने बताया क्या है कमबैक प्लान