IND vs AUS: Mohammed Shami ने अपनी इस हरकत से किया निराश, फिर गार्ड से फैन को बचाकर जीता लोगों का दिल
Mohammed Shami मैच के तीसरे ही ओवर में शमी ने एक गेंद की जो ना तो बीमार थी। ना ही शमी का पांव क्रीज के बाहर था। ना ही गेंद हाइट से काफी ऊपर थी इसके बावजूद अंपायर ने गेंद नो बॉल करार दी
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 17 Feb 2023 08:09 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दो अलग-अलग घटानाएं देखने को मिली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार मोहम्मद शमी ने एक ऐसी गेंद फेंकी की जिसकी किसी की उम्मीद नहीं थी। शमी की इस गलती की वजह से अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। वहीं, दूसरी घटना में शमी ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
गौरतलब हो कि मैच के तीसरे ही ओवर में शमी ने एक गेंद की, जो ना तो बीमार थी। ना ही शमी का पांव क्रीज के बाहर था। ना ही गेंद हाइट से काफी ऊपर थी इसके बावजूद अंपायर ने गेंद नो बॉल करार दी। दरअसल, शमी राउंड द विकेट से गेंदबाजी करने आए और गेंद उनके हाथ से लहराती हुई पिच के बाहर गिरी।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) February 17, 2023इस पर अंपायर इसे नो बॉल दिया। बता दें कि आईसीसी नियमों के अनुसार पिच के बाहर गेंद फेंकने पर नो बॉल देने का प्रावधान है। शमी द्वारा फेंकी गई इस गेंद से सभी हैरान रह गए।
दर्शक को गार्ड से बचाया
वहीं, दूसरी घटना में मोहम्मद शमी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दरअसल, पहली पारी के दौरान भारतीय टीम एक जगह घेरा बनाकर खड़ी थी। उसी दौरान एक दर्शक मैदान में अपने पंसदीदा खिलाड़ी से मिलने पहुंच गया। खिलाड़ी के पास पहुंचने से पहले सुरक्षा में लगे गार्डों ने उसे पकड़ लिया।
सुरक्षाकर्मी उस प्रशंसक को घसीटते हुए ले जा रहे थे। ऐसे में बाउंड्री पर खड़े तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सुरक्षाकर्मियों के पास पहुंचे। उन्हें उस फैन को आराम से ले जाने के लिए कहा। शमी के इस व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने फैन से आराम से जाने को कहा।shami heart winning gesture.#Shami #INDvsAUSTest #BorderGavaskarTrophy #sehwag #ViratKohli pic.twitter.com/27VyDYB1HK
— Kshitiz Bhardwaj (@saurabh92273146) February 17, 2023